पिछले कुछ सालों में टी-20 क्रिकेट की लोकप्रियता काफी बढ़ी है। भारत में जहां आईपीएल तो वहीं विदेशों में बिग बैश लीग जैसे टूर्नामेंटों ने क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप को और दिलचस्‍प बनाया है। अब तो इसके नियमों को भी बदलने की बात चल रही है।


क्या और छोटा हो जाएगा टी-20 का खेलतकरीबन 12 साल पुराने टी-20 क्रिकेट ने इतने कम सालों में ही खूब लोकप्रियता हासिल कर ली है। ऐसा कोई देश नहीं जो टी-20 क्रिकेट न खेलता हो। यहां तक कि केन्या, अफगानिस्तान जैसे देश जोकि टेस्ट का दर्जा भी हासिल नहीं कर पाए मगर टी-20 क्रिकेट में खूब धूम मचाते हैं। यह खेल जितना रोचक है उससे ज्यादा रोमांचक हैं इसके नियम। टी-20 क्रिकेट की सरंचना इसलिए की गई थी ताकि दर्शकों को कम समय में ज्यादा मनोरंजन मिल सके। टेस्ट मैच जहां 5 दिन और वनडे 8 घंटे चलता है। ठीक इसके विपरीत टी-20 सिर्फ 3-3.5 घंटे का खेल है। अब तो इसे और भी छोटा करने की बात होने लगी है।बीसीसीआई धोनी को क्यों दे रहा कम सैलरी, सामने आई वजहजानें किसने दिया है सुझाव
इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के सूत्रों की मानें तो उनके पास टी-20 क्रिकेट को और जल्द खत्म करने के सुझाव आ रहे हैं। ईसीबी पर टी-20 मैच ढाई घंटे में खत्म करने का दबाव पड़ रहा है। दरअसल ईसीबी और उनके टीवी पार्टनर बीबीसी के बीच काफी मतभेद सामने आए हैं। बीबीसी को अपने सभी कार्यक्रमों को समय देना होता हे, जिस दिन मैच आता है तो कई कार्यक्रम मिस हो जाते हैं। ऐसे में चैनल चाहता है कि टी-20 को थोड़ा छोटा कर दिया जाए ताकि उन्हें भी कोई दिक्कत न हो।  2017 में इतना अच्छा खेले धवन की बढ़ गई 1300% सैलरी, धोनी भी रह गए पीछेतो 5 गेंदों का हो जाएगा एक ओवरबीबीसी ने सुझाव दिया है कि टी-20 में एक ओवर 6 गेंदों की बजाए 5 गेंदों का कर दिया जाए। इसके अलावा हर ओवर के बाद छोर बदलने के बजाए सिर्फ एक बार छोर बदला जाए वो भी 10 ओवर के बाद। वैसे यह आईडिया थोड़ा अजीब जरूर है मगर ईसीबी इस पर विचार-विमर्श कर रहा है। अगर सबकुछ फाइनल हो जाता है तो दर्शकों को मिनी टी-20 जरूर देखने को मिल सकता है। मौजूदा वक्त में टी-20 क्रिकेट की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ी है। भारत में जहां आईपीएल के चलते दर्शकों खिंचे चले आ रहे। वहीं ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश और पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग ने इस खेल को और एक्साइटिंग बना दिया। आपको बता दें कि इंग्लैंड में 2020 में टी-20 वर्ल्डकप भी होगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari