चुनाव आयोग ने देश के फर्स्‍ट टाइम यूजर्स को वोटिंग के लिए प्रेरित करने और वोटिंग से जुड़ी जानकारियां जुटाने के लिए एक अनोखी पहल की है. चुनाव आयोग ने क्रिएटिवटी का नमूना पेश करते हुए एक 'वोट' वीडियो गेम लांच किया है.


वोट गेम खेलें और जानें वोटिंग


चुनाव आयोग ने देश में पहली बार वोट देने वाली युवा पीढ़ी को वोटिंग की प्रोसेस से अवेयर कराने के लिए इस गेम का निमार्ण किया है. गौरतलब है कि यह वीडियो गेम खेलने वाले को सिर्फ वोटिंग करने के तरीके से ही अवगत नही कराता है. बल्कि यह गेम प्लेयर को भारतीय शासन व्यवस्था के बिभिन्न पहलुओं से भी अवगत कराती है. मसलन 10 लेवल वाले गेम में पहला लेवल प्लेयर से पूछता है कि भारत में किस प्रकार की शासन व्यवस्था है. इस प्रश्न के जवाब में गेम में डेमोक्रेसी, राजव्यवस्था और तानाशाही विकल्प दिए हैं. अब खिलाड़ी को अगले लेवल में जाने के लिए इस प्रश्न का सही जवाब देना पड़ेगा. इसके बाद गेम के दस लेवल्स में इसी तरह के प्रश्न पूछे गए हैं. इन प्रश्नों के माध्यम से यह कोशिश की गई है कि से वोटर के मन में प्रश्न उठतें हैं और वह विभिन्न शासन प्रणालियों को समझने के बाद डेमोक्रेसी के महत्व को पहचान कर वोटिंग प्रक्रिया में भाग ले. युवा वोटर्स के लिए फायदेमंद

देश की युवा जनसंख्या को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस गेम की रचना की है. मजबूत डेमोक्रेसी के लिए जरूरी है कि देश की जनता को डेमोक्रेसी की महत्ता का अंदाजा हो. यह गेम चुनाव आयोग के इस उद्देश्य में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है. हालांकि यह बात देखने लायक होगी कि चुनाव आयोग इस गेम को युवाओं के बीच में कितना पॉपुलर करा पाता है. इस गेम की सक्सेस इसी बात पर टीकी है. लेकिन चुनाव आयोग का यह प्रयास काफी सराहनीय है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra