इक्वाडोर के राष्ट्रपति राफेल कोरेया के एक ट्वीट के बाद पता चला है कि सैन्‍य पैराशूट प्रशिक्षण के दौरान दक्षिण अमेरिकी राज्‍य इक्‍वाडोर में एक विमान दुर्घटना का शिकार हो गया है और उसमें सवार सभी 22 जवानों की मौत हो गयी है।

राष्ट्रपति ने जताया दुख
दक्षिणी अमेरिकी देश इक्वाडोर में सेना का एक विमान एक दुखद हादसे का शिकार हुआ है और उसमें सवार सभी 22 सैनिक मारे गये। इक्वाडोर के राष्ट्रपति राफेल कोरेया ने ट्विटर पर दुख जाहिर करते हुए सूचना दी है कि विमान में 19 जवानों के अलावा दो विमानचालक एवं एक मैकेनिक सवार था। वे पैराशूट के अभ्यास के लिए जा रहे थे तभी अमेजॉन क्षेत्र के पासताजा प्रांत में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कोरेया ने कहा, 'दुर्घटना में कोई नहीं बचा है। यह एक दुखद हादसा है।

No hay sobrevivientes. Se nos fueron 22 soldados de la Patria.
Nuestro abrazo solidario a sus familias y a nuestras FFAA.
Es una tragedia.

— Rafael Correa (@MashiRafael) March 15, 2016


नहीं मिली कारणों की जानकारी
इक्वाडोर के पासताजा जिले में आज एक सेना का विमान दुर्घाटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी 22 जवानों की मौत हो गई है। इक्वाडोर के राष्ट्रपति रेफेल कोरिया ने हादसे की पुष्टि करते हुए मारे गए जवानों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर भी दी है। ट्विटर पर दिए अपने संदेश में उन्होंने लिखा है कि इस हादसे में कोई नहीं बचा है। विमान में सवार सभी 22 जवानों की इस हादसे में मौत हो गई। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

 

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth