सपा सरकार में अंजाम दिए गये खनन घोटाले में इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट ईडी की जांच का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। इसके लिए ईडी लखनऊ समेत 4 जिलों में खनन घोटाले का केस दर्ज करने जा रही है।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW(25 July): सपा सरकार में अंजाम दिए गये खनन घोटाले में इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) की जांच का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। हमीरपुर खनन घोटाले की जांच कर रही ईडी को नई दिल्ली मुख्यालय ने फतेहपुर, देवरिया, कौशांबी और शामली में हुए खनन घोटाले की जांच करने की अनुमति दे दी है। ये चारों केस ईडी के लखनऊ कार्यालय में दर्ज किए जाएंगे जिसके बाद आरोपितों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि फतेहपुर और देवरिया में हुए घोटाले का केस सीबीआई ने विगत 29 जून को दर्ज करने के बाद आठ शहरों में आरोपितों के 12 ठिकानों पर छापेमारी कर अहम सुबूत जुटाए थे।चार आईएएस पर कसेगा शिकंजा


सीबीआई की छापेमारी की जद में फतेहपुर के पूर्व डीएम अभय सिंह, देवरिया के पूर्व डीएम विवेक और एडीएम देवी शरण उपाध्याय भी आए थे। इसके अलावा सीबीआई ने फतेहपुर खनन घोटाले में सीनियर आईएएस जीवेश नंदन और संतोष कुमार राय को भी नामजद किया था। इन पर शासन में तैनात रहने के दौरान खनन पट्टे जारी करने की अनुमति देने का आरोप है हालांकि सीबीआई ने इनके यहां छापेमारी नहीं की थी। सीबीआई द्वारा दोनों जिलों में खनन घोटाले का केस दर्ज करने के बाद ईडी भी हरकत में आ गयी और सीबीआई की एफआईआर के आधार पर मुख्यालय से चार जिलों में घोटाले का केस दर्ज करने की अनुमति मांगी थी। करीब पंद्रह दिन के इंतजार के बाद ईडी को केस दर्ज करने की अनुमति मिल गयी है। सूत्रों की मानें तो सोमवार तक इन सभी आरोपितों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया जाएगा।शामली केस में गायत्री के करीबीखास बात यह है कि शामली में हुए खनन घोटाले को लेकर सीबीआई द्वारा दर्ज केस में पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के करीबी अमरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू और विकास वर्मा भी नामजद हैं। इस मामले में सीबीआई ने अदालत में चार्जशीट भी दाखिल की है जिसके बाद ईडी की राह आसान हो गयी है। इसी तरह कौशांबी में अंजाम दिए गये खनन घोटाले में सीबीआई की जांच रफ्तार पकड़ती जा रही है। सीबीआई ने दो दिन पहले ही कौशांबी जाकर तमाम वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ की है। यही वजह है कि ईडी भी कौशांबी का केस दर्ज करके जांच शुरू करने की तैयारी में है। इन जिलों में सीबीआई कर रही जांचदेवरिया, संभल, बदायूं, बागपत, कौशांबी, शामली, जालौन, बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर।फैक्ट मीटर

2012 से 2016 के बीच सूबे में हुए अवैध खनन की हो रही जांच- 28 जुलाई 2016 को हाईकोर्ट ने सीबीआई से जांच कराने के दिए थे आदेश- 04 जिले शामली, हमीरपुर, फतेहपुर और देवरिया का सीबीआई ने दर्ज किया केस

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari