ED Raids Sanjay Singh House : आप सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी जारी है। जांच के लिए ईडी की टीम सुबह करीब 7 ही बजे संजय सिंह के घर पहुंच गयी थी।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। ED Raids Sanjay Singh House : आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को छापेमारी की है। सूत्रों का कहना है कि शराब नीति मामले के तहत यह छापेमारी चल रही है। अधिकारियों के मुताबिक संजय सिंह व उनके जुड़े लोगों के कुछ अन्य परिसरों को भी कवर किया जा रहा है। इस मामले में उनके स्टाफ सदस्यों और उनसे जुड़े लोगों से पहले ईडी ने पूछताछ की थी। 51 वर्षीय सिंह आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं। मनीष सिसोदिया जेल में बंद
वहीं दिल्ली में आप सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार की शराब नीति के संबंध में दायर मामले में पहले से ही जेल में हैं। संजय सिंह पर ये छापेमारी उस दिन हुई है जब सुप्रीम कोर्ट में इसी मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होने की उम्मीद है। ईडी ने आप नेता को 9 मार्च को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में बंद हैं। ईडी ने अपने लगभग 270 पेज के पूरक आरोपपत्र में सिसोदिया को "प्रमुख साजिशकर्ता" बताया है।केजरीवाल से भी हुयी थी पूछताछ


इससे पहले अप्रैल में शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी करीब नौ घंटे तक पूछताछ की गई थी। इस साल मई की शुरुआत में, आप सांसद संजय सिंह ने वित्त सचिव टीवी सोमनाथन को एक पत्र लिखकर कहा था कि ईडी निदेशक और सहायक निदेशक ने जानबूझकर बिना किसी आधार के कथित शराब घोटाले से उनका नाम जोड़ा, उनकी सार्वजनिक छवि खराब की और उन्हें बदनाम किया। संजय सिंह ने कहा कि उनका नाम दिनेश अरोड़ा के बयानों के आधार पर जोड़ा गया है।

Posted By: Shweta Mishra