जालसाज अभिषेक श्रीवास्तव व अन्य के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट। अभिषेक और साजी गैंग के खिलाफ ईडी कर रही कई मामलों की जांच।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : लखनऊ और कानपुर के चार बैंकों के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले जालसाज अभिषेक श्रीवास्तव व अन्य के खिलाफ ईडी ने शिकंजा कस दिया है। राजधानी स्थित ईडी के जोनल कार्यालय ने गुरुवार को चार बैंकों के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में स्थानीय अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी। ईडी ने यह कार्रवाई सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट के आधार पर जांच के बाद अंजाम दी है। इन्हें सीबीआई ने भी अपनी चार्जशीट में दोषी करार दिया था। मालूम हो कि अभिषेक श्रीवास्तव और साजी अहमद सिद्दीकी के खिलाफ कई बैंकों से धोखाधड़ी करने के अन्य मामलों में ईडी की जांच अभी जारी है जिसमें जल्द चार्जशीट लगाने की तैयारी है। ईडी अब तक अभिषेक की तीन करोड़ की संपत्तियों को जब्त भी कर चुकी है।फेक डाक्यूमेंट बनाने में माहिर है गैंग


ईडी ने अपनी चार्जशीट में उल्लेख किया है कि अभिषेक श्रीवास्तव, नईम खान, विशाल शर्मा, शिव प्रताप सिंह, साजी अहमद सिद्दीकी, संजय श्रीवास्तव, अशोक पाठक ने कई बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री, किसान विकास पत्र आदि की मदद से करोड़ों रुपये का लोन लिया और चंपत हो गये। गुरुवार को ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट में चार बैंकों के साथ धोखाधड़ी का जिक्र किया गया है जिसमें अभिषेक श्रीवास्तव, विशाल शर्मा, नईम खान और आलोक मित्रा को प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत दोषी पाया गया है। इन सभी मामलों की जांच सीबीआई द्वारा भी की गयी थी जिसमें इन लोगों को दोषी ठहराया गया था। इनमें से अभिषेक फिलहाल सीबीआई की गिरफ्त में नहीं आ सका था। विशाल का बदल दिया नामजांच में सामने आया कि अभिषेक ने फर्जी दस्तावेजों की मदद से न केवल लोन मंजूर कराया बल्कि अपने साथी विशाल शर्मा को बैंक अफसरों के सामने कूटरचित दस्तावेजों की मदद से दूसरे नाम से पेश कर दिया। काकोरी के बैंक ऑफ इंडिया में उसे शिवांश पाठक बनाकर पेश किया गया जबकि हुसैनगंज और कानपुर के दोनों बैंकों में शिशिर वर्मा बताकर बैंक अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकी। इन बैंकों से की धोखाधड़ी1.लखनऊ के काकोरी स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी2. लखनऊ के हुसैनगंज स्थित इलाहाबाद बैंक से 38 लाख रुपये का फ्रॉड किया3. कानपुर के स्वरूप नगर स्थित इलाहाबाद बैंक से 78 लाख की धोखाधड़ी4. कानपुर के बर्रा स्थित इलाहाबाद बैंक को 1.50 करोड़ रुपये की लगाई चपतइन बैंकों को भी ठगा80 लाख- पंजाब नेशनल बैंक

10 लाख- बैंक ऑफ महाराष्ट्र10 लाख- एचडीएफसी बैंक50 लाख- एलआईसी50 लाख- बैंक ऑफ बड़ौदा03 करोड़- इलाहाबाद बैंक

धर्मसभा : बाबरी मस्जिद के पक्षकार बोले, 'मंदिर-मस्जिद मसले को लेकर लखनऊ-दिल्ली जाएं' हमें सुकून से रहने दें

Posted By: Mukul Kumar