-गीतांजलि ब्रांड की तलाश में सिविल लाइंस स्थित एक शो रूम पहुंची टीम

-शो रूम मालिक ने फ्रेंचाइजी छोड़ने की दी जानकारी तो लौट गई

ALLAHABAD: पंजाब नेशनल बैंक के अरबों रुपये का घोटाला करने वाले नीरव मोदी से जुडे़ ब्रांड गीतांजलि डायमंड की ईडी टीम ने सोमवार को इलाहाबाद में तलाश की। ईडी टीम सिविल लाइंस स्थित एक ज्वैलरी शो-रूम पर पहुंची, लेकिन कई साल पहले गीतांजलि ब्रांड की फ्रेंचाइजी समाप्त होने पर टीम लौट गई।

अरबों रुपये का घोटाला कर विदेश भागे नीरव मोदी पर शिकंजा कसने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ईडी की टीम पूरे देश में छापेमारी के साथ जांच कर रही है। नीरव मोदी के गीतांजलि ज्वैलर्स की फ्रेंचाइजी में छापेमारी की जा रही है। गीतांजलि ज्वैलर्स के फ्रेंचाइजी की तलाश में ही सोमवार को ईडी की टीम ने इलाहाबाद में भी छानबीन की। ईडी टीम को सिविल लाइंस में स्थित एक ज्वैलरी शोरूम पर गीतांजलि डायमंड से जुड़े होने की जानकारी मिली। टीम दोपहर के समय शोरूम पर पहुंची। टीम ने जब गीतांजलि डायमंड के बारे में पूछताछ की तो शो रूम मालिक ने कई वर्ष पहले ही गीतांजलि की फ्रेंचाइजी समाप्त होने की जानकारी दी।

Posted By: Inextlive