बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान मुश्‍किल में फंसते नजर आ रहे हैं। आईपीएल टीम KKR के मालिक शाहरुख को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी किया है। शाहरुख पर शेयर के साथ हेरा-फेरी का आरोप है।

ED ने तीसरी बार भेजा नोटिस
शाहरुख खान की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर किंग खान को समन भेजा है। नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (केआरएसपीएल) के शेयरों के सिलसिले में ईडी ने शाहरुख को तीसरी बार समन भेजा है। इंडियन प्रीमियर लीग की टीम 'कोलकाता नाइट राइडर्स' का मालिकाना हक शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज के पास है। इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला के पति जय मेहता भी पार्टनर हैं।
2008 का है मामला
बता दें कि शाहरुख को 2008 में शेयर ट्रांसफर मामले में समन किया गया है। इस बारे में 2014 में उस वक्त गड़बड़ी सामने आई थी जब एक दूसरी कंपनी से ऑडिट कराया गया था। आईपीएल फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पर ईडी को संदेह था कि इसने जय मेहता की विदेशी कंपनी सी आइसलैंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड के साथ एक हस्तांतरण सौदे में इसके शेयर को कम आंककर विदेशी मुद्रा विनिमय प्रबंध अधिनियम के नियमों का उल्लंघन किया है।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari