- ईडी में चंद्रकला के दस्तावेजों का परीक्षण शुरू

LUCKNOW :खनन घोटाले की मुख्य आरोपी आईएएस बी। चंद्रकला की बेनामी संपत्तियों की तलाश इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने शुरू कर दी है। ईडी के अफसर चंद्रकला के बैंक खातों की गहन पड़ताल कर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसके जरिए किसके साथ ज्यादा लेन-देन किया गया। इसके अलावा जल्द ही एक टीम तेलंगाना भेजने की तैयारी है जहां चंद्रकला के रिश्तेदारों और करीबियों की संपत्तियों आदि को खंगाला जाना है। दरअसल चंद्रकला के आईपीआर में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के कोई पुख्ता सबूत न मिलने पर ईडी ने अपनी रणनीति में बदलाव करना शुरू कर दिया है।

कितनी निकाली गयी कैश रकम

वहीं दूसरी ओर ईडी की टीम हमीरपुर के बैंकों में जाकर यह पता लगा रही हैं कि किस खनन व्यवसायी के खाते से किन तारीखों में ज्यादा कैश निकाला गया। इसके जरिए वह उन चेहरों तक पहुंचना चाहती है जिनको बतौर कमीशन मोटी रकम भेजी जाती थी। इसमें खासतौर पर सपा एमएलसी रमेश चंद्र मिश्रा के बैंक खाते है। वहीं दूसरी ओर ईडी के अफसर लीज होल्डर आदिल खान से जल्द पूछताछ की तैयारी कर रहे है। ईडी ने खनन पट्टे दिए जाने की प्रक्रिया को लेकर राज्य सरकार से कुछ अहम जानकारियां भी मांगी है जो इस हफ्ते तक मिलने की उम्मीद है। इसके बाद आगे की जांच की दिशा तय की जाएगी। साथ ही खनन विभाग के तत्कालीन बड़े अफसरों को भी नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी है। इनमें से ज्यादातर अफसर वे हैं जिनसे पूर्व में सीबीआई पूछताछ कर चुकी है।

Posted By: Inextlive