- इलाज के लिए केजीएमयू में भर्ती है पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति

LUCKNOW :

हमीरपुर खनन घोटाले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति से इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) के अधिकारी मंगलवार को गहन पूछताछ करेंगे। ईडी को राजधानी की पीएमएलए कोर्ट ने आगामी 16 जुलाई से 19 जुलाई के बीच गायत्री से पूछताछ करने की इजाजत दी है। इसके मद्देनजर आज ईडी के जोनल कार्यालय में जोनल डायरेक्टर राजेश्वर सिंह ने पूर्व मंत्री से पूछताछ करने वाली टीम को अहम दिशा-निर्देश भी दिए। वहीं दूसरी ओर ईडी ने लखनऊ जेल के सुप्रीटेंडेंट को लेटर भेजकर गायत्री प्रजापति की लोकेशन की आधिकारिक जानकारी मांगी है। बताते चलें कि गायत्री प्रजापति बीते कई दिनों से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है। बलरामपुर हॉस्पिटल के बाद उनको केजीएमयू के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उनका इलाज केजीएमयू के सीएमएस डॉ। एसएन शंखवार कर रहे हैं। पूछताछ के दौरान ईडी के अधिकारी गायत्री प्रजापति की तमाम संपत्तियों के बारे में जवाब-तलब करेंगे जिसका ब्योरा बीते कई दिनों से जुटाया जा रहा था। इनमें से कई संपत्तियों के बेनामी होने की आशंका भी जताई जा रही है।

नहीं दर्ज हो सका केस

वहीं दूसरी ओर ईडी ने फतेहपुर और देवरिया में हुए खनन घोटाले का केस अभी दर्ज नहीं किया है। नई दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय से अभी इसकी अनुमति नहीं मिल सकी है। सूत्रों की मानें तो ईडी फतेहपुर और देवरिया समेत चार जिलों में हुए खनन घोटाले का केस भी दर्ज करने की तैयारी में है और मुख्यालय से इसकी अनुमति मांगी जा चुकी है।

Posted By: Inextlive