-एलटी ग्रेड शिक्षक काउंसलिंग के विचाराधीन अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट की हुई जांच

-128 अभ्यर्थियों को गुजरना था सत्यापन प्रक्रिया से

ALLAHABAD: माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक के रिक्त पदों के लिए आयोजित काउंसलिंग में कई अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट संदिग्ध पाये गए थे। ऐसे अभ्यर्थियों को विचाराधीन अभ्यर्थियों की कैटेगरी में डाला गया था। शनिवार को विचाराधीन कैटेगरी में शामिल कुल 128 अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट का वेरीफिकेशन कराने के लिए जेडी कार्यालय से कॉल किया गया। जीआईसी में आयोजित हुए डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए अभ्यर्थी सुबह से ही कालेज में पहुंचने लगे। सुबह दस बजे से डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन का कार्य शुरू हुआ। इस दौरान अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई। शाम पांच बजे तक डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन का कार्य किया गया।

विकलांग प्रमाणपत्र में कैटेगरी नहीं

राजकीय इंटर कालेज में विचाराधीन अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के दौरान भी कई गड़बडि़या देखने को मिली। जेडी महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कई ऐसे अभ्यर्थियों वेरीफिकेशन में पहुंचे, जिनके विकलांग सर्टिफिकेट में विकलांगता की कैटेगरी का जिक्र नहीं किया गया था। इसके साथ ही ऐसे अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट देखने को मिले, जिनके प्रमाणपत्रों के अंक भिन्न थे। इसके साथ ही बोर्ड या यूनिवर्सिटी के नाम को लेकर भी गड़बड़ी देखने को मिली। ऐसे सभी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच के लिए संबंधित बोर्ड या यूनिवर्सिटी को पत्र भेजे जा रहे है। जिससे उनके प्रमाणपत्रों को सत्यापित कराया जा सके। इसके साथ ही विकलांगता प्रमाणपत्र की गड़बड़ी को भी सुधार के लिए अभ्यर्थियों को कहा गया है। उन्होंने बताया कि शाम तक वेरीफिकेशन का कार्य चलता रहा। विचाराधीन अभ्यर्थियों की कैटेगरी में पहली बार आयोजित हुई काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थियों को रखा गया था।

Posted By: Inextlive