सूबे के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा के लिए शुरू हुए आन लाइन आवेदन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे के परिषदीय प्राथमिक स्तर के स्कूलों में सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाले लिखित परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गयी। दोपहर बाद से शुरू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व आवेदन प्रक्रिया के पहले दिन शाम सात बजे तक कुल 3219 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था। रात 10 बजे तक ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या पांच हजार के आंकड़े को पार कर गई। फाइनल आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में शाम सात बजे तक 1632 तक पहुंच गई थी। देर रात तक साइबर कैफे में आवेदन करने वालों का जमावड़ा लगा रहा। अभ्यर्थियों का कहना है कि वह किसी भी परिस्थिति में आवेदन का मौका छोड़ना नहीं चाहते। इसलिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा करने में जुटे हैं।

20 तक चलेगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सहायक अध्यापक के पदों पर नियुक्ति लिए जनवरी में प्रस्तावित लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 20 दिसंबर तक httt://atrexam.upsdc.gov.in पर रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते है।

अभ्यर्थियों के पास 21 दिसंबर तक शुल्क जमा करने का विकल्प होगा

आवेदन पूर्ण होने का प्रिंट लेने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर की शाम छह बजे तक निर्धारित की गई है

परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए शासन की ओर से 6 जनवरी 2019 को नोटिफिकेशन जारी किया गया

कुल 69 हजार सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा होगी

Posted By: Inextlive