देश भर में आज दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा

prayagraj@inext.co.in

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन कल रविवार को दो पालियों में होगा। इसमें कुल 12.35 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली पाली की परीक्षा में कक्षा एक से पांच और दूसरी पाली की परीक्षा में इससे ऊपर की कक्षाओं में पढ़ाने की योग्यता के लिए अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। दोनो पेपर 150-150 अंक का होगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए सीबीएसई ने गाइड लाइन जारी कर दी है।

टाइमिंग

सुबह 9.30 से 12 बजे तक (प्रथम पाली), प्रवेश सुबह आठ बजे से

2.00 बजे से 4.30 बजे तक (दूसरी पाली), प्रवेश दोपहर 12.30 बजे से

रजिस्ट्रेशन

पेपर फ‌र्स्ट के लिए 8,17,892 उम्मीदवार

पेपर सेकंड के लिए 4,27,897 उम्मीदवार

8,38,381 उम्मीदवारों ने दोनों पेपर के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है

सीबीएसई का निर्देश

अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने के 90 मिनट पहले सेंटर प्रिमाइस में प्रवेश कर सकते हैं

परीक्षा पेपर पेन पेपर मोड में होगी

परीक्षार्थियों को ओएमआरर शीट पर अपने उत्तर देने होंगे

दोनों पेपरों में 150-150 मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे।

सब्जेक्ट विवरण

पेपर-1 में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगोजी, लैग्वेज फ‌र्स्ट, सेकंड, मैथ्स, पर्यावरण से जुड़े प्रश्न होंगे

प्रत्येक सब्जेक्ट से 30-30 प्रश्न होंगे

प्रत्येक सेक्शन 30-30 मा‌र्क्स का होगा।

पेपर-2 में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगोजी, लेग्वेंज फ‌र्स्ट-सेकंड, मैथ्स एंड साइंस (मैथ्स व साइंस के टीचर के लिए), सोशल साइंस/सोशल साइंस (सोशल स्टडीज/सोशल साइंस टीचर) से प्रश्न आएंगे।

चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगोजी व लैंग्वेज से 30 सवाल 30 मा‌र्क्स के होंगे

मैथ्स एंड साइंस, सोशल साइंस से 60 प्रश्न 60 अंक के होंगे

इन्हें साथ कैरी न करें

प्रिंटेड या लिखा हुआ पेपज्, च्योमेट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रिक पेन, स्कैनर, कार्डबोर्ड

मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्त्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड

हाथ पर बांधने वाली घड़ी, कैमरा, चश्मा, हैंडबैग

स्मोकिंग, गुटखा जैसी चीजें

इसे साथ कैरी करें

ओरिजनल एडमिट कार्ड

दो बॉल पेन (काला/नीला)

फोटो आईडी

Posted By: Inextlive