-शहर के जाने-माने स्कूल नहीं दे रहे आरटीई एक्ट में एडमिशन की डिटेल

-शासन के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी नगर ने 79 स्कूलों को भेजा नोटिस

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: राइट टु एजुकेशन के तहत सभी प्राइवेट स्कूलों को हर साल 25 फीसदी स्टूडेंट्स का एडमिशन लेने का निर्देश है। इसके लिए शिक्षा विभाग आर्थिक रूप में कमजोर या अलाभित कैटेगरी में आने वाले लोगों के बच्चों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगता है। इसके बाद लॉटरी के जरिए ऐसे बच्चों की लिस्ट तैयार होती है। फिर उन्हें प्राइवेट स्कूल्स एलॉट कर एडमिशन प्रॉसेस कंप्लीट होता है। इसके साथ ही प्रथम चरण में हुए आरटीई एडमिशन की डिटेल भी भेजने की बात कही गई थी। लेकिन सिटी के 79 स्कूलों ने अभी तक कोई डिटेल नहीं भेजी है। मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी नगर ज्योति शुक्ला ने ऐसे सभी स्कूलों के प्रिंसिपल्स को नोटिस जारी की।

एक जुलाई को भेजी थी लिस्ट

आरटीई के तहत लॉटरी से तैयार बच्चों की लिस्ट सभी प्राइवेट स्कूल्स को एक जुलाइ को ही भेजी गई थी। नगर शिक्षा अधिकारी ज्योति शुक्ला ने बताया कि 15 दिन के अंदर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करने और डिटेल कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया था। उसके बाद भी सिटी के 79 स्कूलों ने अभी तक कोई डिटेल नहीं भेजी है। शासन की ओर से मिले निर्देश पर स्कूलों को दो दिन के अंदर एडमिशन की वास्तविक स्थिति की जानकारी और उनके द्वारा बच्चों के लिए गए एडमिशन की डिटेल मांगी गई है। जिससे दूसरा चरण शुरू हो सके।

Posted By: Inextlive