प्रयागराज और लखनऊ में आयोजित होगी परीक्षा, शुरुआत 18 अक्टूबर से

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को पीसीएस 2018 मेंस का शेड्यूल जारी कर दिया गया। लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश की ओर से जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार पीसीएस 2018 मेंस की शुरुआत 18 अक्टूबर से होगी। इसका आयोजन 19, 20 और 22 अक्टूबर को किया जायेगा। मेंस परीक्षा के लिए सेंटर प्रयागराज के अलावा लखनऊ में बनाये जायेंगे।

दो पालियों में आयोजन

परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक था दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।

सामान्य हिन्दी से शुरुआत

पीसीएस 2018 मेंस के जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन 18 अक्टूबर को प्रथम पाली में सामान्य हिन्दी व दूसरी पाली में निबंध की परीक्षा का आयोजन होगा। 19 अक्टूबर को प्रथम पाली सामान्य हिन्दी 1 व द्वितीय पाली सामान्य हिन्दी 2 होगा। 20 अक्टूबर को सामान्य हिन्दी 3 व दूसरी पाली में सामान्य हिन्दी 4 की परीक्षा होगी। 22 अक्टूबर को प्रथम पाली में ऐच्छिक विषय प्रथम पेपर व दूसरी पाली में ऐच्छिक विषय द्वितीय पेपर का आयोजन किया जाएगा।

Posted By: Inextlive