-बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से मांगी बच्चों की डिटेल

-अभी से स्वेटर वितरण के लिए शुरू हो गई हैं तैयारियां

फैक्ट फाइल

3478 कुल स्कूलों की संख्या

2477 प्राइमरी स्कूलों की संख्या

1001 जूनियर हाईस्कूल स्कूल

200 रुपए है हर बच्चे के लिए स्वेटर की खरीद

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बेसिक शिक्षा विभाग पिछले साल की गलतियों से सीख लेते हुए ठंड को लेकर अलर्ट है। इस बार अगस्त से ही परिषदीय स्कूलों में बच्चों के स्वेटर को लेकर कवायद शुरू हो गई है। ताकि ठंड शुरू होने के पहले ही स्कूलों में बच्चों को स्वेटरों की आपूर्ति की जा सके। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से बच्चों की पूरी डिटेल शीघ्र देने का निर्देश दिया गया है।

संख्या के साथ देंगे एज की जानकारी

बच्चों की डिटेल के साथ उनकी एज ग्रुप स्कूल वाइज देनी होगी। ब्लॉक में आने वाले सभी स्कूलों में रजिस्टर्ड बच्चों की संख्या, एज ग्रुप और ग‌र्ल्स व ब्वॉयज की अलग-अलग संख्या मांगी गई है। शासन की मंशा है कि इस बार ठंड शुरू होने के पूर्व ही स्वेटरों का वितरण किया जा सके। जिला स्तर कमेटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी को बनाया गया है। इसका डिटेल भी वितरण के लिए बनाए गए पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश भी दिया गया है।

मुख्य बिन्दु

-तीन साइज में ऑडर होगा बच्चों का स्वेटर

-ब्लॉक स्तर पर स्वेटरों की आपूर्ति की है तैयारी

-बच्चों की संख्या के साथ देनी होगी एज की डिटेल

-किस स्कूल में कितने ग‌र्ल्स और ब्वायज है स्टूडेंट्स

वर्जन

सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से बच्चों की डिटेल मांगी गई है। इसके बाद जिला स्तर कमेटी द्वारा स्वेटर का ऑर्डर दिया जाएगा

-संजय कुमार कुशवाहा

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

Posted By: Inextlive