- परिषदीय एवं बाढ़ राहत केंद्र बनाये गये स्कूल के करीब हजार बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बाढ़ की वजह से निचले इलाकों में जहां लोग अपने घरों को छोड़कर पलायन करने लगे हैं। वहीं निचले इलाकों में बने स्कूलों पर भी ताला लगाना पड़ा। छोड़ा बघाड़ा स्थित प्राइमरी स्कूल टरहरिया में बाढ़ का पानी पहुंच गया। कई अन्य स्कूलों में भी पानी भरने का खतरा मंडरा रहा है। प्राइमरी स्कूल सादियाबाद, रसूलाबाद तथा राजापुर नेवादा स्थित प्राथमिक स्कूलों तक पानी पहुंच गया है। जिससे इन बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

राहत शिविर पहुंचने लगे पीडि़त

सिटी एरिया में परिषदीय विद्यालय जहां पानी पहुंच गया है, उन बच्चों को अन्य स्कूलों में शिफ्ट करने व जिन स्कूलों को राहत शिविर बनाया गया है, उन स्कूलों को अग्रिम तीन दिनों तक शिक्षण कार्य को स्थगित कर दिया गया है। वहीं बाढ़ राहत केन्द्र ऋषिकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अशोक नगर में 131, महबूब अली हाईस्कूल, स्टैनली रोड बेली में 70, स्वामी विवेकानंद स्कूल अशोक नगर में 6, ऐनी बेसेंट स्कूल एलनगंज में 30 बाढ़ पीडि़त अपने परिवार के साथ पहुंच चुके हैं। ऐसे में इन स्कूलों को बंद कर दिया गया है। जिससे करीब 1000 बच्चों की पढ़ाई सीधे तौर पर प्रभावित होगी।

वर्जन

- कई स्कूलों में बाढ़ के पानी का खतरा बना हुआ है। बाढ़ प्रभावित एरिया के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की कोशिश की जा रही है।

ज्योति शुक्ला

नगर शिक्षा अधिकारी

वर्जन

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की ओर से दिये निर्देश के क्रम में बाढ़ राहत शिविर केंद्र बनाये गये स्कूलों में अग्रिम तीन दिवस तक शिक्षण कार्य बंद रहेगा।

आरएन विश्वकर्मा

जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रयागराज

Posted By: Inextlive