- विभिन्न परीक्षाओं के रिजल्ट डिक्लेयर करने को एसएससी ने घोषित किए टेनटेटिव मंथ

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) के विभिन्न परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह खबर काफी राहत देने वाली है। एसएससी की ओर से कई प्रमुख भर्ती परीक्षाओं का अंतिम रिजल्ट घोषित करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। सीजीएल (कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल) परीक्षा 2017 का नवंबर व सीएचएसएल (कम्बाइंड हायर सेकेंड्री 10+2 लेवल) परीक्षा 2017 का अंतिम रिजल्ट दिसंबर माह में घोषित करने की तैयारी है। एसएससी ने इसी प्रकार की अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने के लिए अनुमानित तिथियों की घोषणा गुरुवार को कर दी। इनमें एमटीएस मल्टी टास्किंग (नान टेक्निकल) परीक्षा 2019 पेपर-1 व कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2018 टियर-2 का रिजल्ट अक्टूबर महीने में घोषित किए जाना भी शामिल किया गया है।

अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए उठाया कदम

परीक्षा के बाद से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अंतिम रिजल्ट डिक्लेयर होने का वेट कर रहे हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों की सहूलियत को देखते हुए एसएससी की ओर से अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने की अनुमानित तारीख तय की है। इसके तहत मल्टी टास्किंग (नान टेक्निकल) परीक्षा 2019 पेपर-1 व कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2018 टियर-2 का रिजल्ट 25 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। जबकि कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2017 का अंतिम रिजल्ट 15 नवंबर को घोषित होगा। वहीं कंबाइंड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल परीक्षा 2017 का अंतिम रिजल्ट 20 दिसंबर तक डिक्लेयर हो सकता है।

Posted By: Inextlive