-विज्ञापन संख्या-47 के अन्तर्गत चल रहे थे इंटरव्यू

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में चल रहे विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर पद के इंटरव्यू की डेट बदल दी गई है। आयोग की तरफ से विज्ञापन संख्या-47 के अन्तर्गत अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में खाली पड़े असिस्टेंट प्रोफेसर पद को भरने के लिए पिछले कुछ दिनों से इंटरव्यू प्रॉसेस चल रहा था। आयोग की तरफ से इंटरव्यू डेट बदले जाने की घोषणा शुक्रवार को की गई।

अब नवम्बर में शुरू होंगे इंटरव्यू

अभी तक अंग्रेजी व इतिहास विषय का इंटरव्यू 18 व 22 अक्टूबर को होना था। अब इसका इंटरव्यू छह व सात नवंबर को होगा। इसी प्रकार 12 व 13 सितंबर को पूर्व निर्धारित कीट विज्ञान विषय का इंटरव्यू 30 सितंबर व एक अक्टूबर को होना था। यह अब आठ नवंबर को होगा। आयोग में शुक्रवार को उर्दू विषय का रिजल्ट घोषित किया गया। उपसचिव डॉ। शिवजी मालवीय ने बताया कि उर्दू के 11 पदों के लिए 19 व 20 सितंबर को इंटरव्यू कराया गया। इंटरव्यू में 70 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। लेकिन 65 ने इंटरव्यू दिया। चयनितों में सामान्य वर्ग के चार महिला सहित नौ, ओबीसी व अनुसूचित जाति वर्ग के एक-एक अभ्यर्थी शामिल हैं।

Posted By: Inextlive