- एनजीओ मेंबर्स भाषा एवं गणित की पढ़ाई को इंट्रेस्टिंग तरीके से पढ़ाने के लिए टीचर्स को करेंगे ट्रेंड

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: परिषदीय स्कूलों में बच्चों को इंट्रेस्टिंग ढंग से गणित और भाषा का ज्ञान देने के लिए बेसिक स्कूलों में टीचर्स की मदद एनजीओ करेंगे। ग्रेडेड लर्निग प्रोग्राम के अन्तर्गत जिले के प्रत्येक ब्लाक में स्कूलों का चयन किया जाना है। जिसमें एनजीओ के जरिए टीचर्स को मैथ्स और भाषा की पढ़ाई को इंट्रेस्टिंग बनाने में एनजीओ हेल्प करेगा। इस बारे में बीएसए की ओर से पत्र भी जारी कर दिया गया है। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि बहादुरपुर ब्लाक के लिए प्रथम शिक्षण संस्था की ओर से नई व्यवस्था के अन्तर्गत टीचर्स के हेल्प के लिए टीचिंग में मदद की जाएगी।

समय-समय पर बनेगा योजना का डेटा

बीएसए ने बताया कि इसके अन्तर्गत दो-दो घंटे की क्लासेस संचालित की जाएगी। इसमें दो घंटे कक्षा चार व दो घंटे कक्षा पांच के साथ भाषा और गणित की कक्षाएं संचालित होगी। सप्ताह में एक दिन कक्षा दो के बच्चों के साथ भाषा और गणित की कक्षाएं संचालित की जाएगी। सिर्फ बहादुरपुर ब्लाक में ही 14 स्कूलों का चयन किया गया है। चयनित 14 स्कूलों को कंट्रोल स्कूल की श्रेणी में रखा गया है। इन स्कूलों में स्कूल के अलावा अन्य कोई कार्य नहीं किया जाएगा। समय-समय पर इनका डेटा एकत्र किया जाएगा। जिससे अन्य स्कूलों से चयनित स्कूलों के बीच तुलनात्मक अध्ययन किया जा सके।

Posted By: Inextlive