- दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित हुए प्रोग्राम में किया गया सम्मानित

- बच्चों को बेहतर एजूकेशन देने के लिए किए गए कार्यो को लेकर मिला सम्मान

ALLAHABAD: शिक्षा का पेशा त्याग और समर्पण का होता है। शिक्षक पर बच्चों को तराशने व उन्हें देश का सच्चा नागरिक बनाने की महती जिम्मेदारी होती है। इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का काम किया है महर्षि पतंजलि स्कूल की प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो ने। वेडनसडे को दिल्ली पब्लिक स्कूल में अवंतिका संस्था की ओर से उन्हें अवंतिका शिक्षक सम्मान ख्0क्ब् से सम्मानित किया गया। सुष्मिता कानूनगो को ये सम्मान उनके द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा देने और उनके ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए आयोजित की जाने वाली एक्टीविटी के लिए दिया गया। इस दौरान संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ। आनंद अग्रवाल ने उन्हें शॉल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान दिया।

शिक्षा व कला क्षेत्र में दिया जाता है सम्मान

अवंतिका संस्था के एनुअल फंक्शन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ। आनंद अग्रवाल ने बताया कि संस्था की ओर से ये सम्मान शिक्षा, कला और संस्कृति के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो के लिए दिया जाता है। संस्था बच्चों के विकास के लिए अनेक तरह की प्रतियोगिताओं को आयोजन भी करती है। महर्षि पतंजलि की प्रिंसिपल को दिए गए शिक्षा सम्मान के बारे में उन्होंने कहा कि उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यो को देखकर ये सम्मान दिया गया। इस दौरान कई अन्य शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि व स्टॉफ मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive