मिस्र की एक अदालत ने 11 पुलिस ऑफीसर्स और दो सिविलियन के मर्डर के केस में 188 मुस्लिम ब्रदरहुड सर्पोटर्स को डेथ सेंटेस दिया है.

कोर्ट ने एक केस की हियरिंग के बाद मुस्लिम ब्रदरहुड से जुड़े 188 लोगों को कल्पिट मानते हुए  मौत की सजा दी है. अब ये मामला मिस्र की टॉप रिलीजियस अथॉरिटी ग्रैंड मुफ्ती के पास फाइनल वर्डिक्ट के लिए भेजा गया है जो अपना डिसीजन 24 जनवरी को बतायेगी इसके बाद कल्पिट डिसीजन के अगेंस्ट अपील कर सकते हैं. सजा पाने वालों में मंस्लिम ब्रदरहुड से जुड़े कई सीनियर ऑफीशियल्स भी शामिल हैं.
 
लोकल मीडिया रिपोटर्स के अकॉर्डिंग मिस्र के फॉरमर प्रेसिडेंट मोहम्मद मुर्सी के कई सर्पोटर्स ने लास्ट ईयर 14 अगस्त 2013 को गीजा स्टेट के केरदासा डिस्ट्रिक्ट में केरदासा हेड पुलिस स्टेशन पर अटैक कर दिया था. इस अटैक में 11 पुलिस वाले और दो सिविलियन मारे गए थे.

मुर्सी को अपने रिजीम में पब्लिक के जबरदस्त प्रोटेस्ट को फेस करना पड़ा और एक साल बाद आर्मी ने उन्हें आउटस्टेड कर दिया था. इसके बाद मिस्र में राइट्स स्टार्ट हो गए जिसमें काफी लोग मारे गए और कई लोगों को अरैस्ट कर लिया गया था. मुर्सी के बाद फॉरमर आर्मी चीफ अब्दुल फतेह अल सिसी ने प्रेसिडेंट की रिस्पांसिबिलटी संभाली.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth