सोशल डिस्टें¨सग के साथ दी एक-दूसरे को ईद की बधाई

मस्जिदों में चंद नमाजियों ने अदा की नमाज

अपने-अपने घरों में पकवान बना परिवार संग खाए

बड़ों ने छोटो को दी मास्क और सेनिटाइजर की ईदी

देहरादून।

ईद-उल-फितर के मौके पर कोरोना के चलते इस बार भले ही मुस्लिम लोग आपस में गले नहीं मिल पाए, लेकिन उन्होंने दिल मिलने की बात कहते हुए एक-दूसरे को इस खास मौके की बधाई दी। शहर काजी मोहम्मद अहमद कासमी ने पलटन बाजार स्थित जामा मस्जिद और नायब सुन्नी शहर का•ाी पीर सैयद अशरफ़ हुसैन क़ादरी ने गांधी ग्राम की ग़ोसिया जामा मस्जिद में ईद की नमा•ा के मौके पर कोरोना से मुक्ति की दुआ की। इस बार की ईद पर बड़ों ने छोटों को मास्क और सेनिटाइजर की ईदी दी।

--

खुदा की खुशी के लिए त्याग

शहरकाजी मोहम्मद अहमद कासमी ने कहा कि रम•ान ने हमें यह संदेश दिया है कि जिस तरह हमने रम•ान में अपने रब को रा•ाी करने के लिए हर जाय•ा और हलाल ची•ा को सुबह सादिक़ से लेकर सूर्य अस्त होने तक छोड़ दिया। इसी तरह हम हर बुरे कार्य को भी अपने ़खुदा की ़खुशी के लिए त्याग देंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से रमजान के महीने में रो•ोदारों ने हर समय अपने रब की याद में और नमा•ा आदि में समय गु•ारा और •ाकात से ग़रीबों की मदद करते रहे। इसी तरह पूरे वर्ष नेक और अच्छे कार्यों में गुजारे।

--

चंद नमाजियों के साथ नमाज

नायब सुन्नी शहर काजी सैयद अशरफ हुसैन कादरी ने बताया कि मस्जिदों में भिन्न-भिन्न समय पर प्रशासन द्वारा नियम के मुताबिक चंद नमाजि़यों के साथ ईद की नमा•ा अदा कराई गई। बाद में विशेष रूप से कोरोनावायरस से निजात पाने के लिए दुआएं मांगी गई। इसके साथ ही लोहियानगर र•ा जामा मस्जिद में मोलाना फिरोज, कंडोली की साबरी मस्जिद में मोलाना मसील बरकाती ने ईद की नमा•ा अदा कराई। नमा•ा के बाद नमा•ायिों ने सोशल डिस्टें¨सग के नियमों का पालन करते हुए हाथ और गले मिले बग़ैर ही एक दूसरे को मुबारकबाद दी। दिन भर तरह-तरह के व्यंजन और शीर, खीर आदि बनाने में महिलाएं घरों में व्यस्त रहीं। जो परिवार वालों ने एक-दूसरे के साथ खाया।

--

मास्क-सेनिटाइजर की ईदी

हर बार ईदी पर रुपये और उपहार लेने वाले छोटों के लिए इस बार का दिन बेहद अलग था। उन्हें पता भी नहीं था कि इस बार उनके बड़े उन्हें नए कपड़े, रुपये आदि उपहार की जगह मास्क और सेनिटाइजर देंगे। साथ ही ये सीख भी कि इसको जरूर यूज करना। चंदरनगर निवासी शमीना ने बताया कि घर सहित आस-पड़ोस के छोटों को मास्क पहनाया। सेनिटाजर दिया और बताया कि इसके बिना कहीं बाहर नहीं निकलना है।

Posted By: Inextlive