ईद का त्यौहार पूरे देश-दुनिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हालांकि इस वक्त कोरोना महामारी के चलते सामूहिक जश्न की मनाही है। फिर भी लोग एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर मुबारकबाद दे रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर्स भी अपने फैंस को टि्वटर और इंस्टाग्राम पर ईद की बधाई दे रहे।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत और पूरी दुनिया रमजान के महीने के अंत के साथ ईद-उल-फितर के शुभ अवसर का जश्न मना रही है। क्रिकेट जगत से भी क्रिकेटरों ने अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं। भारतीय कप्तान विराट कोहली से लेकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी तक, कई क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया पर ईद की मुबारकबाद दी।

In these unprecedented times, let the spirit of Eid bring love, peace and joy to all. Eid Mubarak. Stay safe. 🌙

— Virat Kohli (@imVkohli) May 13, 2021

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ईद की बधाई दी। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, 'इस अभूतपूर्व समय में, ईद की भावना सभी के लिए प्यार, शांति और खुशी लाए। ईद मुबारक। सुरक्षित रहें।'

#EidMubarak to all those who are celebrating 😊 Love, light and happiness to you. Please stay safe everyone 🙏 pic.twitter.com/Viobw1MOKP

— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) May 13, 2021

भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने लिखा, '#EidMubarak उन सभी को जो आपके लिए प्यार, प्रकाश और खुशी मना रहे हैं। कृपया सभी सुरक्षित रहें।'

View this post on Instagram A post shared by Mohammad Shami , محمد الشامي (@mdshami.11)


तेज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर ईद की बधाई देते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की। साथ ही उन्होंने लिखा, 'अल्लाह आपके अच्छे कामों को स्वीकार करे, आपके अपराधों को क्षमा करे और दुनिया भर के सभी लोगों की पीड़ा को कम करे। आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक! आपको दया, धैर्य और प्रेम का आशीर्वाद मिले। ईद मुबारक सुरक्षित रहें, घर पर रहें।'

On this auspicious day, wishing peace and prosperity for everyone! May this festival bring good health & positivity all around. Stay safe & enjoy the day with your loved ones! #EidMubarak 🌙 pic.twitter.com/kzA8hlUubw

— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) May 14, 2021
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने लिखा, 'इस पावन दिवस पर सभी के लिए शांति और समृद्धि की कामना करता हूँ! यह त्यौहार चारों ओर अच्छे स्वास्थ्य और सकारात्मकता ला सकता है। सुरक्षित रहें और अपने प्रियजनों के साथ दिन का आनंद लें! #ईद मुबारक

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari