अगर तमाम महिला सशक्‍तिकरण की बातों और वुमेन ओरियेंटेड फिल्‍मों के बावजूद ये धारणा नहीं बदली है कि बॉलीवुड की फिल्‍मों में नायिका एक शोपीस से ज्‍यादा कुछ नहीं तो शायद उसकी एक वजह ये भी है कि हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में कामयाब होने के सालों बाद भी कई बड़ी एक्‍ट्रेसेज आज तक ठीक से हिंदी बोल नहीं पाती हैं हिंदी लिखना पढ़ना तो दूर की बात है। आइये जानें ऐसी ही आठ प्रमुख अभिनेत्रयों के बारे में।

कैटरीना कैफ: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप 10 एक्ट्रेसेज में शामिल आधी भारतीय और आधी ब्रिटिश कैटरीना कैफ को यहां काम करते करीब एक दशक पूरा हो चुका है। इसके बावजूद वो फिल्मों में अपने डायलॉग की डबिंग खुद नहीं कर पातीं क्योंकि उन्हें हिंदी बोलने में परेशानी होती है।

जैकलीन फर्नांडिज: मिस श्रीलंका रह चुकी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज का भी यही हाल है। किक जैसी सुपरहिट फिल्म में काम कर चुकी जैकलीन भी अबएक रियल्टी शो के चलते हिंदी बोलने और सीखने का प्रयास कर रही हैं।

लीसा हेडन: अपने बेहतरीन अभिनय के लिए भले ही कितनी भी सराहना पा चुकी हों। फिल्म क्वीन की ये संवेदनशील अभिनेत्री ऑस्ट्रेलिया मूल की है और हिंदी बोलने में इन्हें भी परेशानी होती है।

सनी लियोन: भारतीय मूल की कनाडा में जन्मी एडल्ट स्टार से बॉलीवुड अभिनेत्री बनी सनी लियोन को खूब फिल्में और शोहरत बॉलीवुड में मिली पर अपने अमेरिकी एक्सेंट और हिंदी ना बोल पाने की मजबूरी से वो अब तक पार नहीं पा सकी हैं।

नरगिस फाखरी: रॉकस्टार जैसी हिट फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यु करने वाली अमेरिकन मॉडल नरगिस फाख्ारी पाकिस्तानी मूल की अभिनेत्री हैं। मद्रास कैफ और में तेरा हीरो जैसी फिल्मों से कामयाबी का स्वाद चख चुकी नरगिस को हिंदी अब भी किसी दूसरे ग्रह की भाषा लगती है और वो डबिंग आटिस्ट के जरिए ही अपना करियर आगे बढ़ा पा रही हैं।

एमी जेक्सन: ब्रटिश माडल एमी जेक्सन ने भारत में अपना एक्टिंग डेब्यु तमिल फिल्मों से किया था। बॉलीवुड में उनकी एंट्री प्रतीक बब्बर के अपोजिट फिल्म एक दीवाना था से हुई पर शोहरत अक्षय कुमार के साथ फिल्म सिंह इज ब्लिंग से मिली। एमी को भी हिंदी में बात करना नहीं आता।

एली अवराम: ये स्वीडिश ग्रीक एक्ट्रेस भी अब तक दो बॉलीवुड फिल्में कर चुकी है जिसमें से किस किस को प्यार करूं को औसत सफलता भी मिली। एली आगे भी यहां काम करते रहना चाहती हैं और अब हिंदी सीखने का प्रयास कर रही हैं।

एवलीन शर्मा: जर्मनी की रहने वाली एवलिन श्ार्मा ने अपने करियर की शुरूआत ब्रिटिश फिल्मों से की थी। इसके बाद वो इंडिया आयीं और ये जवानी है दीवानी, नौटंकी साला और इश्क जैसी फिल्मों का हिस्सा बनीं। इन्हें भी हिंदी बोलने में काफी संघर्ष करना पड़ता है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth