जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की आतंकि‍यों के अलग-अलग मुठभेड़ हुई है। इसमें अनंतनाग मुठभेड़ खत्‍म हो गई है। वहीं शोपियां में अभी भी मुठभेड़ जारी है। बतादें क‍ि इन मुठभेड़ों में अब तक आतंकियों के दो कमांडर समेत 8 आतंकी मारे जा चुके हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक एस पी वेद ने आठ आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की।

फिलहाल शोपियां में जारी है सर्च ऑपरेशन
श्रीनगर (प्रेट्र)। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, शोपियां जिले में सुरक्षा बलों की आतंकियों से लंबी मुठभेड हुई है। फिलहाल शोपियां में तो अभी भी यह मुठभेड़ चल रही है, जबकि अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन पूरा कर लिया है। अनंतनाग के पेठ दियालगाम में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षा बल ने जोर से स्पीकर पर बार-बार अनुरोध किया था कि वे आत्मसमर्पण करने दें।
फंसे नागरिकों बचाने का प्रयास हो रहा है
परिजनों ने भी दोनों आंतकियों से आत्मसमर्पण करने को कहा था। हालांकि इस दौरान यहां पर एक आतंकी मारा गया है, जबकि एक आंतकी जिंदा पकड़ा गया। बताया जा रहा है ये दोनों आतंकवादी हिज्बुल मुजाहीदीन संगठन के हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक एस पी वेद ने ट्रवीट के जरिए आठ आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि शोपियां जिले में फंसे नागरिकों बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

करीब सात आतंकी मुठभेड़ में मारे जा चुके

शोपियां जिले में हो रहे सर्च ऑपरेशन में सेना के जवान आतंकियों से बराबर का मोर्चा लिए है। उन्हें सफलता भी मिल रही है। शोपियां में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घेराबंदी कर जबरदस्त गोलीबारी की। इस दौरान करीब सात आतंकी यहां मुठभेड़ में अब तक मारे जा चुके है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक एस पी वेद का कहना है कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और वे किस संगठन से जुड़े है इसकी जानकारी की जा रही है।

आतंकी की पहचान रॉफ खंडे के रूप में हुई

वहीं इस दौरान अनंतनाग के पेठ दियालगाम में मारे गए आतंकी की फिलहाल पहचान हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक इस आतंकी की पहचान रॉफ खंडे के रूप में हुई है। रॉफ खंडे इस साल की शुरुआत में ही गायब हो गया था। इसकी काफी तलाश हो रही थी। बीते मार्च के आखिरी हफ्ते में इस आतंकी की बंदूक के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर आई थी। आतंकी के शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके परिवार को सौंप दिया गया है।


बिहार में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के मामले में केंद्रीय मंत्री के बेटे ने 'जय श्री राम' के नारे लगा किया सरेंडर

SSC पेपर लीक मामले में CBI जांच की मांग कर रहे कैंडीडेट्स पर पुलिस ने भांजी लाठियां, सुप्रीम कोर्ट तक जाएगा मामला

Posted By: Shweta Mishra