पटाखा बनाने के लिए देश भर में प्रसिद्ध तमिलनाडु के Sivakasi में गुरुवार को एक पटाखा फैक्‍ट्री में बड़ा धमाका होने से कई लोगों की मौत हो गई है और कई लोग बुरी तरह से घायल हैं।


विरुधुनगर (तमिलनाडु) (पीटीआई): शिवकाशी में गुरुवार को एक आतिशबाजी बनाने वाली यूनिट में आग लगने से पांच महिलाओं सहित सात श्रमिकों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है कि पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने घायलों को शिवकाशी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में एक व्यक्ति की हालत काफी गंभीर है। आग के इस हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

हादसे के वक्‍त फैक्‍ट्री में 10 लोग थे मौजूदपुलिस के मुताबिक विरुधुनगर जिले के शिवकाशी के पास सेंगामालापट्टी में पटाखा बनाने के एक निजी कारखाने में लगभग 10 कर्मचारी काम कर रहे थे, जहां दोपहर के वक्‍त यह विस्‍फोट हुआ, जिसके कारण पूरी यूनिट में आग लग गई।

Posted By: Chandramohan Mishra