चेकिंग के दौरान जीआरपी ने पकड़ा, चाइल्ड लाइन को सौंपा गया

शुरुआती पूछताछ में तो यही पता चला है कि बच्चे खुद भटककर आए थे। लेकिन, तमिलनाडु से भटका बच्चा इलाहाबाद पहुंच जाय, यह अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा करने वाला इश्यू है। बहरहाल जीआरपी ने सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है ताकि सभी को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया जा सके। अब जीआरपी के लिए बड़ा चैलेंज यह पता लगाना है कि यह ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला तो नहीं है।

कई प्रांतों के रहने वाले

जंक्शन पर चेकिंग के दौरान अलग-अलग प्रान्तों जिलों के आठ नाबालिक लड़के और लड़कियों को जीआरपी पुलिस ने बरामद किया है। जीआरपी के अनुसार पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि अलग-अलग कारणों के चलते वे स्वत: घर छोड़कर आ गए हैं। जीआरपी का दावा है कि इन सभी को अलग-अलग प्लेटफॉर्म से बरामद किया गया है। जीआरपी के अनुसार सभी बच्चों को थाने लाकर खाना खिलाया गया फिर उनसे डिटेल पूछताछ की गई। इसके बाद चाइल्ड लाइन के सदस्यों को बुलाकर बच्चों को उन्हें सौंप दिया गया।

बरामद किए गए बच्चे

चपरी हथिगवां निवासी मो। अजहर (12) पुत्र लल्लू

काशीचक भदोही निवासी सूरज (11) पुत्र किशन

सहवी मधुवनी बिहार निवासी रवि (12) पुत्र रामू

मुदादेह थाना हल्दी बलिया निवासी अमित (11) पुत्र भगवान

मनाडीह हल्दी जनपद बलिया निवासी धनुष (13) पुत्र हृदय सिंह

करछना निवासी नीरज (13) पुत्र संतोष

करदाह मेजा निवासी अजय (14) पुत्र शंकर लाल

सावनी (12) पुत्री रमनजीत जो तेलगू बोलती है, अपना पता नहीं बता सकी

Posted By: Inextlive