रेलवे विभाग युवाओं को यात्रा पर 50 प्रतिशत तक छूट देने की तैयारी कर रहा है। खास बात यह है कि यात्रा पर छूट उन युवाओं को मिलेगी 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम के हिस्सा होंगे।


नई दिल्ली (पीटीआई)। 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम के प्रतिभागियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए, रेलवे युवाओं को सेकंड/स्लीपर श्रेणी के मूल किराए में 50 प्रतिशत की रियायत देगा। मंत्रालय ने अपने बयान में इस बात की पुष्टि की। बता दें कि यह छूट उन युवाओं को मिलेगी, जिनका महीने का आय 5000 रुपये से ज्यादा नहीं है। मंत्रालय ने कहा कि यह रियायत केवल सामान्य ट्रेनों के लिए विशेष मामले के रूप में दी गई है और विशेष ट्रेनों या डिब्बों में यह ऑफर स्वीकार्य नहीं है। वहीं, वापसी टिकट पर यह छूट तभी मिलेगी, जब कोई व्यक्ति सेकंड/ स्लीपर क्लास में मेल/एक्सप्रेस ट्रेन में 300 किलोमीटर से अधिक यात्रा करेगा। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि वापसी टिकट पर छूट के लिए व्यक्ति को दोनों तरफ के किराए का भुगतान एकसाथ करना पड़ सकता है।


CAA protests: ER की पश्चिम बंगाल से नॉर्थ ईस्ट की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें निलंबितछूट का लाभ उठाने के लिए बनवाना होगा प्रमाण पत्र

मंत्रालय ने कहा, 'यह रियायत उन लोगों को दी जाएगी, जिसके पास मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा रेलवे फॉर्मेट में जारी किया गया प्रमाण पत्र हो। इच्छुक प्रतिभागियों को संबंधित रेलवे के प्राधिकृत अधिकारियों यानी मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक, मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक आदि को यह प्रमाण पत्र दिखाना आवश्यक है। इसे दिखाने पर छूट का आदेश जारी होगा, स्टेशन मास्टर उन्हें रियायत देने की अनुमति देंगे।' इसके अलावा उन लोगों का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाएगा जिनके यात्रा का खर्च केंद्र या राज्य सरकार, स्थानीय या सांविधिक निकाय, एक निगम, एक सरकारी उपक्रम या विश्वविद्यालय उठाती हो। मंत्रालय ने कहा कि पूरक शुल्क, आरक्षण शुल्क और अन्य लागू शुल्क आदि दोनों तरफ के लिए पूर्ण रूप से लगाए जाएंगे।'

Posted By: Mukul Kumar