बाॅक्स आॅफिस पर इन दिनों देश भक्ति का नशा चढ़ा हुआ है जो उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक ओर 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर 'मणिकर्णिका' ने दसवें दिन की कमाई से सबको चौंका कर रख दिया है। यहां जानें दोनों ही फिल्मों की कमाई का अब तक क्या रहा हाल...


कानपुर। कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' इन दिनों बाॅक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने में जुटी हैं। वहीं इसके साथ में रिलीज हुई 'ठाकरे' की कमाई का हाल सही नहीं है। 'मणिकर्णिका' ने बाॅक्स ऑफिस पर पहले दिन ही 8 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करा ली थी। वहीं पहले हफ्ते इसने 61.15 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते 15.50 करोड़ रुपये की कमाई कर अब तब 76.65 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर ली है। महज 10 दिनों के भीतर ही 'मणिकर्णिका' ने कुल इतनी कमाई की है। वहीं 11वें दिन भी फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। हालांकि 11 जनवरी को रिलीज हुई विकी कौशल की फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' की ऑडियंस पर अभी भी तगड़ी पकड़ है और वो 'मणिकर्णिका' को कड़ी टक्कर दे रही है।अब तक की कमाई से उरी के इतने करीब पहुंची
एक्टर विकी कौशल की पहली बतौर लीड एक्टर फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' ने 11 जनवरी को रिलीज हो कर बाॅक्स ऑफिस पर कमाई के कई बांध ही नहीं बल्कि कई रिकाॅर्ड्स भी तोड़े हैं। 'उरी' ने मीडियम बजट फिल्म होने के बावजूद महज 10 दिनों में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। 'उरी' ने बीते हफ्ते के शुक्रवार को 3.40 करोड़ रुपये और शनिवार को 6.35 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। इसकी अब भी अच्छी कमाई जारी होने से ये तो साफ है कि इस पर 'मणिकर्णिका' की रिलीज का कोई असर नहीं पड़ा है। वहीं अब तक फिल्म ने कुल 180.82 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है और 200 करोड़ क्लब में शामिल होने से महज 20 करोड़ रुपये ही दूर है।एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा का कलेक्शन


वहीं इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की कमाई की बात करें तो फिल्म का बाॅक्स ऑफिस मार्केट रिलीज के बाद से ही ठंडा पड़ा है। मल्टी स्टारर फिल्म में अनिल कपूर, जूही चावला, राजकुमार राव और सोनम कपूर लीड रोल में हैं। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने 1 फरवरी शुक्रवार को रिलीज होकर 3.30 करोड़ रुपये और शनिवार को 4.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं इसके साथ ही मूवी सिर्फ दो दिनों में 7.95 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाई है। फिल्म की कमाई रिलीज के दो दिन तक फीकी रही। इसे देखने के बाद मूवी के बाॅक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई करने के आसार तो नहीं लग रहे हैं। फिलहाल ये तो अब वक्त ही बताएगा कि इस मूवी का बाॅक्स ऑफिस पर क्या हाल होता है।रैंप वाॅक करते वक्त गिरते-गिरते बचीं यामी गौतम, खुद को पब्लिक के बीच इस तरह संभालती दिखींBox Office Collection: 'उरी' की सर्जिकल स्ट्राइक रोकने में नाकामयाब रहीं 'मणिकर्णिका' और 'ठाकरे', पहुंची 150 करोड़ पार

Posted By: Vandana Sharma