Salman Khan's latest stunts in Ek Tha Tiger may have captured the interest of Indian audiences with its teasers but fans across the border may have to wait.


पाकिस्तान में सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर मूवी एक था टाइगर के प्रोमो दिखाने पर रोक लगा दी गई है. इस बैन लगाने की पीछे की वजह बताई जा रही है कि इस फिल्म का मकसद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को बदनाम करना है.पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पीईएमआरए) ने सभी टेलीविजन चैनलों और केबल नेटवकर्स को पिछले वीक जारी लेटर में कहा है कि 15 अगस्त को रिलीज होने वाली एक था टाइगर का मकसद आईएसआई की इमेज खराब करना है. यह फिल्म आईएसआई और रॉ की एक्टिविटीज पर बेस्ड है.
पीईएमआरए ने चैनलों और केबल नेटवर्क को इस फिल्म के प्रोमो को दिखाने से तबतक मना किया है जब तक सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म से इसे एनओसी नहीं मिल जाता है. फिल्म में सलमान रिसर्च एंड एनालिसिस (रॉ) के एजेंट के रोल में है, जिसे एक कॉलेज प्रोफेसर की एक्टिविटीज पर नजर रखने के लिए पाकिस्तान भेजा जाता है. प्रोफेसर पर मिसाइल टेक्नोलॉजी की खुफिया जानकारी बेचने का शक है.  

Posted By: Garima Shukla