रितेश देशमुख ने फिल्म एक विलेन में निगेटिव रोल प्ले किया है और उनका मानना है कि इस फिल्म की सक्सेज एज एक्टर उनको ग्रो करने और आप्शन अवेलेबल कराने में हेल्प कर सकती है.


फिल्म की सक्सेज पार्टी में रितेश ने कहा कि 'एक विलेन' उनके करियर की एक इंर्पोटेंट फिल्म है, क्योंकि अब जब मुझे ऐसे डार्क और कांप्लेक्स करेक्टर में एक्सेप्ट कर लिया गया है तो मेरे लिए एक्सपेरिमेंटस और ज्यादा फिल्मों के रास्ते खुल गए हैं. उन्हें उम्मीद है कि फ्यूचर में उन्हें ऐसे रोल और भी मिलेंगे जिसमें वो अपना पूरा टैलेंट शो कर सकेंगे. हालाकि उनका मानना है कि अब तक वो कॉमिक फिल्में और रोल करते रहे हैं और फर्स्ट टाइम एक डिफरेंट रोल प्ले  करके और उसमें सक्सेज हासिल करके उन्हें बेहद खुशी और रिलैक्स फील हो रहा है. वे फ्यूचर में ऐसे इंटेस रोल्स के और ऑफर्स मिलने की उम्मीद भी कर रहे हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि अब वो कॉमेडी नहीं करेंगे या इस जॉनर की फिल्में नहीं करेंगे. वो अपने पुराने स्टाइल की फिल्म भी करते रहेंगे.
रितेश के साथ 'एक विलेन' की सक्सेज पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए ऑग्रेनाइज इवेंट में फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी और को एक्टर्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर भी वहां प्रेजेंट थे.  Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Molly Seth