एकनाथ शिंदे को शिवसेना के विधायक दल का नेता चुना गया है। वहीं सुनील प्रभु को महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक के रूप में चुना गया है।


मुंबई (पीटीआई)। नवनिर्वाचित शिवसेना विधायकों ने गुरुवार को एकनाथ शिंदे को पार्टी के विधायक दल का नेता चुन लिया है। वहीं, सुनील प्रभु को महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक के रूप में चुना गया है। ठाणे से विधायक शिंदे, बीजेपी-शिवसेना सरकार में कैबिनेट मंत्री होने के अलावा पिछले कार्यकाल में लीडर ऑफ हाउस भी थे। पहली बार विधायक बने और ठाकरे परिवार के नेता आदित्य ने शिंदे को सदन का नेता चुनने के लिए प्रस्ताव पेश किया। प्रताप सरनाईक ने दूसरा प्रस्ताव रखा। शिवसेना सूत्रों ने कहा कि पार्टी प्रमुख और आदित्य के पिता उद्धव ठाकरे अपने बेटे को पार्टी विधायक दल के नेता के रूप में नियुक्त करने के इच्छुक नहीं थे। उद्धव ठाकरे दादर में शिवसेना मुख्यालय में हुई बैठक में उपस्थित थे।महाराष्ट्र में भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीसनिर्दलीय विधायक भी थे बैठक में उपस्थित
इस बैठक में कुछ निर्दलीय विधायक भी उपस्थित थे, जो बाहर से सरकार बनाने में शिवसेना का समर्थन कर रहे हैं। यह घटनाक्रम ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के बीच गतिरोध जारी है, शिवसेना गुरुवार को अगली सरकार में 50-50 फार्मूला लागू करने की अपनी मांग पर अड़ी रही। शिवसेना नेता संजय राउत ने एएनआई को बताया कि पार्टी मुख्यमंत्री पद के कार्यकाल को भाजपा के साथ समान रूप से साझा करने की अपनी मांग पर कायम है। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने 105 तो शिवसेना ने  56 सीटें जीती हैं। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने दावा किया है कि सात निर्दलीय उसका समर्थन कर रहे हैं।

Posted By: Mukul Kumar