अपने भाई तुषार कपूर की तरह प्रोड्यूसर एकता कपूर भी सिंगल पेरेंट हैं। बतौर सिंगल मदर उनकी फीलिंग्स का बहुत बड़ा हिस्सा उनकी नेक्स्ट वेब सीरीज 'मेंटलहुड' में देखने को मिलेगा कि कैसे वह अपने बच्चे को इस बिटर वर्ल्ड में जीने लायक बनाने के फेवर में हैं।

मुंबई (मिड-डे)। सेरोगेसी की हेल्प से मां बनीं एकता कपूर इन दिनों एक अनोखे एक्सपीरियंस से होकर गुजर रही हैं और ये एक्सपीरियंस है मदरहुड का। उनके इसी एक्सपीरियंस की एक टफेस्ट झलक दिखाई देगी उनकी अपकमिंग वेब-सीरीज 'मेंटलहुड' में। बेटे लक्ष्य के सिंगल पेरेंट और अपने भाई तुषार कपूर के बारे में बात करते हुए वह कहती हैं कि करिश्मा कपूर स्टारर इस सीरीज में उन्होंने अपने और अपनी फैमिली के कई पर्सनल एक्सपीरियंसेस को शेयर किया है।

सिंगल पेरेंट होने का बेस्ट पार्ट है ये

इस बारे में एकता कहती हैं, 'सिंगल पेरेंट होने का बेस्ट पार्ट ये है कि मेरे पास मेरे बच्चे को पढ़ाने का फ्रीडम है और मैं उसे अभी से ये जरूर बताऊंगी कि दुनिया में फेयरी टेल्स जैसी कोई चीज नहीं होती। इस क्रम में मेरा सबसे मुश्किल काम मेरे बच्चे को ये बताना होगा कि उसका जन्म सेरोगेसी से हुआ है।'

बच्चे को बनाना चाहती हूं इस दुनिया के लायक

इसके आगे वह कहती हैं, 'मैंने अपनी इस सीरीज में अपनी लाइफ के ऐसे कई हिस्सों को दिखाया है। अपने बच्चे को अभी से सबकुछ बताकर मैं उसे सबसे बड़ा तोहफा दूंगी, क्योंकि मैं उसको प्यारी-प्यारी और मीठी-मीठी कहानियां सुनाकर नहीं पालना चाहती, बल्कि उसको इस बिटर वर्ल्ड में रहने लायक बनाना चाहती हूं। ताकि वह बड़ा होकर सबकुछ फेस करने के काबिल बने।'

हर सिंगल पेरेंट के पास होती है एडीशनल जिम्मेदारी

फिल्म में डीनो मोरिया का कैरेक्टर उनके भाई तुषार कपूर से इंस्पायर्ड है। ऐसा बताते हुए एकता आगे कहती हैं, सिंगल पेरेंट होने के नाते आपके पास एक एडीशनल जिम्मेदारी होती है कि आप अपने बच्चे को दूसरे पेरेंट की कमी का अहसास न होने दें, इसलिए आपको उसको शुरू से ही ये बताना होगा कि उसका सिर्फ एक ही पेरेंट है, जो उसे दो लोगों से भी ज्यादा प्यार कर सकता है।'

sonia.lulla@mid-day.com

Posted By: Molly Seth