Allahabad: जीवन ज्योति हॉस्पिटल की ओर से लोकसभा चुनाव में वोटिंग करने वालों और उनके परिजनों को एक महीने तक फ्री ऑफ कास्ट परामर्श दिया जाएगा। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ। एके बंसल ने कहा कि वोटर्स को प्रोत्साहित करने के लिए चलाई जा रही स्कीम के तहत वंदना वूमेंस हॉस्पिटल और जीवन ज्योति हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, रक्त जांच, यूरोफ्लामेट्री, मेमोग्राफी आदि जांचों में भ्0 फीसदी की छूट दी जाएगी। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए वोटर्स केा अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखानी होगी। डॉ। बंसल ने कहा कि खासतौर से महिलाओं को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। साथ ही हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के इलाज में ख्0 फीसदी की छूट दी जाएगी।

Posted By: Inextlive