Delhi Assembly elections dates देश की राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख आज घाेषित हो गई है। दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होगी।

नई दिल्ली (एएनआई)। Delhi Assembly elections date भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। दिल्ली विधानसभा चुनावों पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने ऐलान किया कि यहां पर 8 फरवरी, 2020 को मतदान और 11 फरवरी को मतगणना होगी। दिल्ली में 13,750 केंद्रों पर मतदान होगा।

Delhi assembly elections to be held on 8 February; counting of votes on 11th February pic.twitter.com/ApYhjMjgMv

— ANI (@ANI) January 6, 2020
दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें पर होंगे चुनाव
चुनाव आयोग के रिकॉर्ड के अनुसार, दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें हैं और यहां कुल 1,46,92,136 मतदाता हैं। देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल का कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है। आम आदमी पार्टी (आप) ने फरवरी 2015 में 70 विधानसभा सीटों में से 67 पर जीत दर्ज की थी।

Chief Election Commissioner Sunil Arora on Delhi assembly elections: Total electors in NCT of Delhi are 1,46,92,136; Polling to be held at 13,750 polling stations pic.twitter.com/Pc26L88Fhd

— ANI (@ANI) January 6, 2020

मुफ्त बैंकिंग सर्विस देने पर फोकस कर रही आप
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार लगातार दूसरे कार्यकाल में मुफ्त बैंकिंग सर्विस देने पर फोकस कर रही है। दिल्ली में आप सरकार पिछले साल डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सवारी, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली जैसी कई स्कीम लोगों को दी थी।

CEC: New concept of absentee voters introduced,enables those voters to take part in polls who are not able to come to polling stations due to physical circumstances or unavoidable reasons. PWDs & Sr citizens above 80 yrs can either vote in person or vote through postal ballot https://t.co/bjc8itbo35

— ANI (@ANI) January 6, 2020
पूर्वांचली वोट बैंक को लुभाने की कोशिश में भाजपा

वहीं कांग्रेस ने यह घोषणा की है कि अगर वह सत्ता में आती है तो वह 600 यूनिट बिजली की खपत करने वाले लोगों को राहत देगी। भाजपा अभिनेता और गायक से राजनेता बने मनोज तिवारी की मदद से पूर्वांचली वोट बैंक को लुभाने की कोशिश कर रही है। उसके पास केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और परवेश वर्मा जैसे नेता भी हैं।

Posted By: Shweta Mishra