Meerut: आज शहर के तीन कॉलेजों में सरकार बनाई जाएगी. छात्रों की सरकार बनाने के लिए एनएएस आरजी और एसएमपीजी कॉलेज में चुनाव होना है. चुनाव के बाद देर शाम ही नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. चुनाव की तैयारियों के साथ तीनों कॉलेजों में दोपहर दो बजे के बाद चुनाव प्रचार बंद कर दिया गया. इसके बाद सभी दल वोटर्स के घरों तक पहुंचे. अंडरग्राउंड तरीके से प्रचार जारी रहा.


यहां हुए नामांकनकनोहर लाल गल्र्स कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन किए गए। नामांकन में दौरान छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, कुल पांच पदों पर 23 छात्राओं ने नामांकन किया। नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद एक नवंबर को सभी वेलिड दावेदारों की लिस्ट जारी की जाएगी।13 नवंबर को चुनाव बता दें कि 13 नवंबर को कनोहर लाल गल्र्स पीजी कालेज में चुनाव होना है। जिसके लिए नामांकन बुधवार को हुए। सबसे अधिक अध्यक्ष पर पर सात उम्मीदवारों ने नामांकन किया। उपाध्यक्ष पद पर पांच, सचिव पद पर तीन, संयुक्त सचिव पर पांच और कोषाध्यक्ष पद तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया। नामांकन के साथ ही कुछ छात्र संगठनों ने अपने अपने पैनल की भी घोषणा कर दी। प्राचार्या माया गहलौत व चुनाव अधिकारी डा। यशोदा ने नामांकन शांतिपूर्ण बताया है।हुआ हंगामा


सपा छात्र सभा के मीडिया प्रभारी को कॉलेज के भीतर जाने से रोकने पर उन्होंने कॉलेज के बाहर हंगामा किया। मीडिया प्रभारी दिग्विजय भाटी का कहना है कि आई कार्ड दिखाने पर भी भीतर नहीं जाने दिया जा रहा था। इसके साथ ही अध्यक्ष पद पर बैचलर कोर्स की छात्राओं को नामांकन से रोका जा रहा था। इस मुद्दे पर चुनाव अधिकारी से बात की गई और बाद में मामला शांत हुआ।इन्होंने किया नामांकनअध्यक्ष पद पर - भावना, निशि, डिम्पी सैनी, आरती मोरल, साक्षी, सुकीर्ति, भारती सांगवानउपाध्यक्ष पद पर - रिंकी, फरहा आलम, पूजा, आकांक्षा दीक्षित, अमितासचिव पद पर - पूजा रानी, पूनम कुमारी, रीना रानीसंयुक्त सचिव - प्रिया गुप्ता, शिवानी शर्मा, प्रियंका, लुबना, कोमल शर्माकोषाध्यक्ष - मीनाक्षी अग्रवाल, दीपा शर्मा, पारूल रानी

शहीद मंगल पांडे राजकीय कालेज - 19 प्रत्याशी, 1417 वोटरमुख्य चुनाव अधिकारी डा। राजीव पांडेय ने बताया कि सुबह नौ बजे से दो बजे तक चुनाव होगा। पांच पद के लिए 19 प्रत्याशी मैदान में हैं। 1417 वोटर उनके भाग्य का फैसला करेंगे। तीन बजे से मतगणना होगी। गुरुवार को ही शपथ ग्रहण भी करा दी जाएगी। अध्यक्ष - मानसी यादव, आरजू चपराना, चंादनी, फरीदाउपाध्यक्ष - रूबिया खातून, सोनम, डोली, अंजुममहामंत्री - गरिमा शर्मा, नेहा, रंजीता रस्तौगी, रुखसार रहीससंयुक्त सचिव - शबनम, कीर्ति सिंह, पूनमकोषाध्यक्ष - शिल्पा सांगवान, गीता रानी, कोमल रानी, मेघा शर्माआरजी कालेज- 10 प्रत्याशी, 5500 से अधिक वोटर


आरजी कालेज में संयुक्त सचिव पद पर एक प्रत्याशी महिमा पहले ही निर्विरोध चुनी जा चुकी है। अन्य 10 पदों पर मुकाबला है। करीब 5500 से अधिक वोटर इनके भाग्य का फैसला करेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी डा। रेखा सारस्वत ने बताया कि सुबह नौ बजे से एक बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिए दस बूथ बनाए गए हैं। छात्राएं एडमिट कार्ड से वोट देंगी। मतदान के बाद मतगणना और परिणाम की घोषणा की जाएगी।अध्यक्ष - अंजली यादव, सोनमउपाध्यक्ष - अपराजिता दयाल, पल्लवी राणामहामंत्री - ज्योति कंसल, निधि कुमारी, शैली टीट्स, आस्था यादवसंयुक्त सचिव - महिमाकोषाध्यक्ष - मीनाक्षी, कामिनीएनएएस कालेज: 17 प्रत्याशी, 4395 वोटरएनएएस कालेज में कुल 17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 4395 वोटर करेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी डा। आयेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मतदान के लिए 12 बूथ बनाए गए हैं। सुबह नौ बजे से मतदान शुरू होगा, तीन बजे से मतगणना होगी, शाम तक परिणाम की घोषणा हो जाएगी। अध्यक्ष - अभिषेक गौतम, पुनीत कुमार, राहुल कौशिक, विवेक शर्माउपाध्यक्ष - रजनी तोमर, श्वेता, शिखा शर्मामहामंत्री - अभिषेक कुमार, चिराग चिकारा, दिग्विजय सिंहसंयुक्त सचिव - बॉबी कुमार, लवी जॉर्ज एल्बर्ट, विनोद कुमारकोषाध्यक्ष - कपिल शर्मा, कुलदीप जीनवाल, तेज नाथ पांडेय, नासिर अली

Posted By: Inextlive