चुनाव प्रचार को धार देने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिवक्ता सम्मेलन को संबोधित किया.


varanasi@inext.co.inVARANASI: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए मांग की कि काशी का चुनाव पीएम मोदी ने काशीवासियों के हवाले किया है. अब यहां नरेन्द्र मोदी का चुनाव बनारस के लोगों को ही लड़ना है. आप ही को लड़ना है. बुधवार को सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट में आयोजित अधिवक्ता सम्मेलन में सीएम ने कहा कि पांच सालों में बनारस के सांसद व पीएम मोदी ने सर्वाधिक विकास कार्य किए और इन विकास कार्यो को और गति देने के लिए काशी का अधिवक्ता समाज एकजुट होकर दमदार जीत दर्ज कराये. लाभकारी योजनाएं प्रदेश सरकार ने की
इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं के लिए कई लाभकारी योजनाएं जो कि प्रदेश सरकार ने की है और करने वाली हैं, जिनमें अधिवक्ताओं के पेंशन व आवासीय योजना का भी जिक्र किया. सम्मेलन में सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह गौतम, बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मिश्रा, राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, विधायक रविंद्र जायसवाल, आलोक श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह आशु आदि रहे.

Posted By: Vivek Srivastava