प्रेक्षक ने प्रत्याशी और प्रतिनिधियों को दी हिदायत

मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन देने से बचें प्रत्याशी

ALLAHABAD: वोट की लालसा में उठाया गया एक कदम प्रत्याशी की पूरी मेहनत पर पानी फेर सकता है। वोट के लिए किसी मतदाता को प्रलोभन न दिया जाए, बल्कि उसे स्वेच्छा से वोट देने दिया जाए। यह कहना था केंद्रीय चुनाव प्रेक्षक एनआर गर्ग का। वह मंगलवार को संगम सभागार में प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रत्याशियों को चुनाव में किसी प्रकार की धांधली न करने की हिदायत दी।

चुनाव पर आयोग की पैनी नजर

प्रेक्षक ने कहा कि बूथ कैप्चरिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि चुनाव प्रचार का तरीका बदलने का समय आ गया है। प्रचार पर कम खर्च करते हुए डोर टू डोर मतदाताओं से मुलाकात करें। अगर किसी प्रत्याशी को कोई शिकायत है तो इसके बारे में आयोग को बता सकता है। वाहनों का प्रयोग भी निर्धारित संख्या में किया जाए। चुनाव खर्च का रजिस्टर अपडेट होना चाहिए, क्योंकि आयोग की पैनी नजर प्रत्याशियों के चुनावी खर्च पर टिकी हुई है। मुख्य कोषागार अधिकारी व प्रभारी निर्वाचन व्यय अवनीशचंद्र द्विवेदी ने कहा कि मतदान से दो दिन पहले प्रत्येक प्रत्याशी का रजिस्टर तीन बार चेक होगा। इसके लिए वह तैयार रहें। खर्च का पूरा हिसाब रखते हुए आचार संहिता का पालन जरूर करें। आचार संहिता के बारे में समर्थकों को भी बताया जाए। सरकार भवनों पर बैनर पोस्टर लगाने से बचते हुए निजी संपत्ति पर गृहस्वामी से प्रचार की अनुमति ली जाए। इसके बारे में आयोग को भी बताया जाए। उधर, केंद्रीय प्रेक्षक के सामने ही करछना के दो प्रत्याशी एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए भिड़ गए। इस पर प्रेक्षक ने उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी दे डाली।

Posted By: Inextlive