- सेटरडे से कार और जीप हायर करने का अधिकारियों ने दिए निर्देश

- पोलिंग पार्टियों के लिए बसों की हो गई है व्यवस्था

बरेली: बरेली में 23 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान का दिन नजदीक आते ही पुलिस की टेंशन भी बढ़ गई है क्योंिक अभी छोटे गाडि़यों के इंतजाम नहीं हो पाए हैं. चुनाव वाले दिन पुलिस और मिलेट्री के लिए एक हजार छोटे वाहन यानि कार और जीप चाहिए. वाहनों की व्यवस्था न होते देख सेटेरडे से पुलिस विभाग कॉमर्शियल गाडि़यों का अधिग्रहण करना शुरू करेगा. वहीं पोलिंग पार्टियों के लिए बसों की व्यवस्था हो गई है.

मतदान के दिन चाहिए 681 बसें

एसपी ट्रैफिक सुभाष गंगवार ने बताया कि मतदान दिवस के दिन 681 बसें चाहिए. इसमें तो पोलिंग पार्टियां रवाना हो जाएंगी. पुलिस फोर्स, पैरा मिलिट्री फोर्स, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, रिजर्व फोर्स के लिए कार या जीप चाहिए. एसपी ट्रैफिक और आरटीओ के बीच थर्सडे को बातचीत हुई, जिसमें गाडि़यों की कमी पर विचार हुआ. बताया गया कि तमाम वाहनों के कागज लेकर संबंधित थानों को भेज दिए गए हैं. इनका अधिग्रहण होना बाकी है. इस पर एसपी ट्रैफिक ने वायरलेस सेट से सभी थानेदारों को मैसेज किया कि जिन-जिन गाडि़यों के कागज भेजे गए हैं उन्हें तामील कर गाडि़यों को अधिग्रहित करना शुरू कर दें. 20 अप्रैल से पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में गाडि़यों की धरपकड़ शुरू कर देगी. इन गाडि़यों का किराया सरकार की तरफ से गाड़ी स्वामी को दिया जाएगा.

Posted By: Radhika Lala