हाल ही में कैराना लोकसभा सीट व नूरपुर विधानसभा क्षेत्र समेत कर्इ राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं।मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गर्इ है।

दोपहर दो बजे तक नतीजों की स्थिति हो जाएगी साफ
नई दिल्ली (जेएनएन)। आज महाराष्ट्र की पालघर व उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट व नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है।कैराना सीट की मतगणना विधानसभा वार सहारनपुर व शामली में व नूरपुर की बिजनौर में हो रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव में देश की सियासी दिशा तय करने वाले आज कैराना लोकसभा व नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में लगभग सभी दलों की साख दांव पर है। कैराना लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की मृगांका सिंह व राष्ट्रीय लोकदल की तबस्सुम हसन सहित बारह उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। वहीं नूरपुर विधानसभा सीट पर भाजपा की अवनी सिंह व सपा के नईमुल हसन समेत करीब दस प्रत्याशियों में जीत और हार का फैसला तक हो जाएगा।

 शाम छह बजे तक हुए करीब 61 फीसदी मतदान हुआ

बता दें कि गौरतलब है कि बीती 28 मई को उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में चार लोकसभा और नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव और कर्नाटक की एक सीट के नियमित चुनाव में कराए गए थे। इसमें बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, पंजाब, पश्चिम बंगाल, व नागालैंड में भी उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था।ऐसे में मतदान के दौरान कई बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में गड़बड़ी की खबरें सामने आई। इसके बाद चुनाव आयोग ने कैराना की 73, महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया के 49 और नगालैंड के एक बूथ पर 30 मई को पुनर्मतदान कराने का फैसला किया था। इसकी वजह से कैराना के 73 पोलिंग बूथों पर कल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुर्नमतदान कराए गए। चुनाव आयोग के मुताबिक यहां बुधवार को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक हुए करीब 61 फीसदी मतदान हुआ।

दुनिया के टॉप 10 सबसे बड़े सोलर पार्कों में से 'पांच' जल्द बनेंगे भारत की शान!

केरल का मौसम तो हो गया सुहाना, जानें आपके राज्य में मानसून कब देगा दस्तक

Posted By: Shweta Mishra