केरल में 13 अप्रैल को विधानसभा चुनाव हो रहे हैं


केरल में 13 अप्रैल को हो रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर विपक्षी कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोकेट्रिक फ्रंट 'यूडीएफ' ने लंबी कवायद के बाद आखिरकार सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे ही दिया. यूडीएफ सूत्रों ने बताया कि कल रात सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया, जिसके तहत कांग्रेस 81 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जबकि शेष 59 सीटों पर उसके सहयोगी दलों के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. सीटों के बंटवारे के तहत 24 सीटें इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को दी गई हैं और 15 केरल कांग्रेस-एम 'केसी-एम' के लिए छोड़ी गई हैं.
सूत्रों के अनुसार सीट बंटवारे को लेकर सोशलिस्ट जनता डेमोक्रेटिक 'एसजेडी' और 'केसी-एम' के बीच का विवाद सुलझा लिया गया है. पहले केसी-एम की 22 सीटों की मांग थी लेकिन उसे अब 15 सीटों पर संतोष करना पड़ा है, जबकि 12 सीटें मांगने वाले एसजेडी को सात सीटों पर संतोष करना पड़ा है. समझौते के तहत जनाधिपथ संरक्षण समिति 'जेएसएस' को चार सीटें, केरल कांग्रेस जे और सीएमपी को तीन तीन एवं केरल कांग्रेस बी को दो और आरएसपी-बी को एक सीट मिली है.

Posted By: Divyanshu Bhard