विभागीय कर्मचारियों ने भी फूंका आंदोलन का बिगुल

ALLAHABAD: दस सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के सदस्यों ने लगातार दूसरे दिन मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। उन्होंने हाईडिल कालोनी स्थित कम्युनिटी सेंटर में एकजुट होकर तीन से पांच घंटे तक कार्य बहिष्कार किया। इस मौके पर विभाग के अधिकारियों ने प्रारंभिक वेतन वृद्धि एवं 6600 ग्रेड-पे, अधिकारियों को विभागीय वाहनों पर नीली बत्ती समेत दस सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा किए जाने की मांग शासन से की। कम्युनिटी सेंटर में अधिकारियों ने मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहने की घोषणा की। सभा को ई। बीके चौधरी, तारिक जलील, हरिनाथ कुमार, अनुप कुमार सिन्हा, सतीश शर्मा, संदीप मौर्या, अरविंद यादव, राजीव सिंह, सुजीत कुमार, आसिफ शेख आदि ने संबोधित किया।

गिनाई 19 सूत्रीय मांगें

इसी क्रम में 19 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ एटक के तत्वावधान में बिजली कर्मचारियों ने मंगलवार को मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव किया। सभा की अध्यक्षता डीपी ओझा ने की। प्रांतीय उप महामंत्री जवाहरलाल विश्वकर्मा ने कहा कि पावर कारपोरेशन कर्मचारियों के हितों पर ध्यान नहीं दे रही है। कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता (वितरण) कार्यालय के प्रतिनिधि ई। रत्‍‌नेश कुमार को ज्ञापन पत्र सौंपा।

Posted By: Inextlive