- सिविल लाइंस में इलेक्ट्रिक शोरूम में लगी थी आग, पानी डालने से प्रोडक्ट हुए बर्बाद

ALLAHABAD:

सिविल लाइंस में सुभाष चौराहे के समीप इलेक्ट्रिक सामान के शोरूम में रविवार को दिन में 10 बजे आग लग गई। आग फ‌र्स्ट फ्लोर पर इलेक्ट्रिक पैनल से फैली थी। हालांकि ज्यादा नुकसान पानी से हुआ। आग की खबर पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और पानी की बौछार की। बताया गया कि पानी से लाखों रुपए के इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट पूरी तरह खराब हो गए। जल्दबाजी में सामान को इधर से उधर करने में भी काफी नुकसान हुआ। कई उपकरण टूटकर बर्बाद भी हो गए। आग पर काबू पाने में करीब आधे घंटे का समय लगा।

राजापुर में प्लॉट में भड़की आग

राजापुर में आशा हॉस्पिटल के सामने एक खाली पड़े प्लॉट में दोपहर में आग भड़क गई। देखते ही देखते ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं तो फायर ब्रिगेड को खबर दी गई। फायर फाइटर धर्मेद्र मिश्रा अपनी टीम के साथ तीन बजे के आसपास घटना स्थल पर पहुंच गए। डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने में दमकल की पांच गाडि़यों को लगाया गया था।

Posted By: Inextlive