बिजली चोरी को लेकर विभाग ने चलाया अभियान

पचास से अधिक के खिलाफ कराई एफआईआर

Meerut। बिजली चोरी के खिलाफ विभाग का अभियान लगातार जारी है। रविवार रात को भी विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। विभाग ने अभियान चलाकर 100 से अधिक लोगों को कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। 50 से अधिक लोगों के खिलाफ विभाग ने एफआईआर दर्ज करा दी है।

वसूली का लक्ष्य

यूपी पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन आलोक कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि हर हाल में वसूली के लक्ष्य को पूरा करना है। लक्ष्य पूरा न होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। यही कारण है कि विभाग बिजली चोरी व बकाया वसूली पर विशेष ध्यान दे रहा है।

शासन के आदेश पर बिजली चोरी के खिलाफ अभियान जारी है। इसी के तहत रविवार को भी अभियान चलाया गया था। 100 से अधिक बिजली चोरी पकड़ी गई हैं। जबकि 50 से अधिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

भागवत यादव, चीफ इंजीनियर, बिजली विभाग

Posted By: Inextlive