MEERUT : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एमडी पश्चिमांचल ऑफिस पर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पावर कारपोरेशन के अधिकारियों ने रुपये लेकर रोहटा रोड पर काटी गई अवैध कालोनियों को कनेक्शन दिया है. काफी देर चले हंगामे के बाद एमडी ने मामले की जांच एई को सौंपकर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी. इसके बाद कार्यकर्ताओं का हंगामा शांत हुआ.


ऐसे भड़का आक्रोशआप के दर्जनों कार्यकर्ता एमडी पीवीवीएनएल ऑफिस पर पहुंचे और वहां हंगामा व नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पॉवर कारपोरेशन ने रिश्वत लेकर रोहटा रोड पर बसाई जा रही अवैध कालोनियों को विद्युत कनेक्शन दे दिए हैं। जबकि आम आदमी को कनेक्शन देने के नाम पर परेशान किया जा रहा है। जबकि अवैध कालोनियों में बिजली के खंबे लगाकर लाइनें बना दी गई हैं।लगाए आरोप, जांच की मांगआप कार्यकर्ताओं ने हंगामे के दौरान पावर कारपोरेशन के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए और जांच कराने की मांग की। कार्यकर्ता राहुल, नरेश शर्मा आदि ने आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व में कि गई शिकायत पर हुई जांच में जेई, एसडीओ और एक्सईएन समेत चार अधिकारी दोषी मिले थे। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई और जांच रिपोर्ट को दबा दिया गया। कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।


एमडी ने सौंपी जांच, होगा एक्शन

आफिस में काफी देर चले आप कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद एमडी वीवी पंत ने कार्यकर्ताओं से वार्ता की और लगाए गए आरोपों की जांच के लिए अपने ऑफिस के ही एसई को मामले की जांच सौंपी। साथ ही जांच कर एक वीक में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए। एमडी के जांच शुरू कराने और कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद आप कार्यकर्ताओं का हंगामा समाप्त हो गया। "रिश्वत लेकर कनेक्शन देने के आरोपों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के बाद आरोपी कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी."- वीवी पंत, एमडी, पीवीवीएनएल

Posted By: Inextlive