- शहरी बिजली उपभोक्ताओं के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट हुई खत्म

- जिले भर में मात्र 27,600 लोगों ने ही ओटीएस के तहत कराया रजिस्ट्रेशन

BAREILLY:

बिजली विभाग के शहरी उपभोक्ताओं को वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) स्कीम के तहत सरचार्ज में मिलने वाली छूट 31 मई को खत्म हो गई। लास्ट डेट तक मात्र 9 हजार उपभोक्ताओं ने ही अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इस तरह रजिस्ट्रेशन कराने में शहरी उपभोक्ताओं से ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता आगे निकल गए। ग्रामीण क्षेत्र के 18,600 उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन स्कीम के तहत कराया। हालांकि, अभी तक जो भी रजिस्ट्रेशन जिले में हुए हैं, उनसे अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं।

1,30,000 का टारगेट

जिले में 1,30,000 बिजली उपभोक्ताओं को योजना के तहत जोड़ने का लक्ष्य विभाग ने बनाया था, लेकिन शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं की उदासीनता के कारण विभाग अपने लक्ष्य से काफी पीछे रह गया। शहर में विभाग के 1,80,000 उपभोक्ता हैं। जबकि, ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ताओं की संख्या 1,78,000 के हैं। विभाग को यह उम्मीद थी कि उन्होंने जो लक्ष्य तय किया है वह समय रहते पूरा हो जाएगा, लेकिन 15 अप्रैल से योजना शुरू होने और 31 मई को रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बीत जाने के बाद भी लक्ष्य पूरा नहीं हो सका। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 15 जून तक है, लेकिन जिस तरह से रजिस्ट्रेशन कराने की गाड़ी आगे बढ़ रही है उसे देख कर नहीं लगता है कि विभाग कभी 1,30,000 बकाएदारों से वसूली का लक्ष्य पा सकेगा।

15 अप्रैल से चल रही योजना

15 अप्रैल से शुरू इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को सरचार्ज और इंटरेस्ट दोनों में छूट मिलनी हैं। यहीं नहीं एक्चुअल बिजली बिल भी चार किस्तों में जमा करने की छूट है। शहरी व ग्रामीण उपभोक्ता 1000 और उद्योग से जुड़े उपभोक्ता 5000 रुपए में रजिस्ट्रेशन करा कर क्रमश: 100 और 50 फीसदी सरचार्ज और इंटरेस्ट में छूट पा सकते हैं। बावजूद इसके वर्षो से करोड़ों रुपए दबाए बैठे बिजली उपभोक्ता बिल जमा करने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं। फिलहाल डेढ़ महीने में सामने आए 27,600 उपभोक्ताओं में से 20,300 लोगों ने ही बकाया बिजली बिल जमा किया है। इन्होंने योजना का फायदा उठाते हुए 16 करोड़ 20 लाख रुपए जमा किए।

जिले में एक नजर

- 3,58,000 बिजली उपभोक्ता।

-1,30,000 बकाएदारों से बिल वसूली का टारगेट

- 27,600 ने ओटीएस के तहत कराया रजिस्ट्रेशन।

- 20,300 ने योजना के तहत जमा किया बिजली बिल।

- 16 करोड़ 20 लाख रुपए हुए जमा।

बॉक्स

- 31 मार्च 2017 से पहले के बकाया बिल पर इंटरेस्ट व सरचार्ज होंगे माफ।

- 100 प्रतिशत सरचार्ज और इंटरेस्ट ओटीएस स्कीम में होंगे माफ।

- 1 से 6 किलोवॉट तक के कंज्यूमर्स करा सकते है रजिस्ट्रेशन।

- ओटीएस स्कीम शहरी और ग्रामीण क्षेत्र दोनों उपभोक्ताओं के लिए है।

- एक्चुअल बिजली बिल चार किस्त में जमा किया जा सकता है।

यह है रजिस्ट्रेशन की डेट

उपभोक्ता - लास्ट रजिस्ट्रेशन - फाइनल पेमेंट - सरचार्ज व इंटरेस्ट में छूट

शहरी - 31 मई - 14 जून - 100 फीसदी

ग्रामीण - 15 जून - 29 जून - 100 फीसदी

उद्योग - 15 मई - 29 जून - 50 फीसदी

शहरी क्षेत्र के लिए ओटीएस की लास्ट डेट 31 मई को खत्म हो गई। जिले भर में 27,600 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन योजना के तहत कराया। शहर के लोगों की संख्या 9 हजार के करीब हैं।

राजकुमार अग्रवाल, चीफ इंजीनियर, बिजली विभाग

Posted By: Inextlive