-मंडुवाडीह में प्राइवेट स्कूल की बस में फंसकर टूटा बिजली का लटका तार, चिंगारी के साथ तार टूटने से सहमे बस में सवार बच्चे

-ड्राइवर की सूझबूझ से बच्चे निकाले गए बस के बाहर, बड़ा हादसा टला

VARANASI : बुधवार का दिन बनारस के लिए बैड होने वाला था लेकिन थैंक गॉड ऐसा कुछ हुआ नहीं और सब अच्छे से बीत गया। दरअसल हुआ कुछ यूं कि बुधवार को डाफी स्थित एक प्राइवेट स्कूल की बस लगभग आधा दर्जन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इस दौरान बस के ऊपर लगे कैरियर में फंसकर कंचनपुर मोड़ पर ऊपर लगी बिजली विभाग की इंसुलेटेड वायर टूट गई। वायर के टूटने के बाद तेज चिंगारी निकली। आसपास के लोग ये सोचकर सहम गए कि बस में करंट उतर गया और अंदर सवार बच्चे इसकी चपेट में आ गए लेकिन इसी बीच बस के ड्राइवर ने हिम्मत दिखाई और फौरन बच्चों को बस के बाहर निकाल दिया। जिसके बाद बड़ा हादस टल गया।

लटकी थी नीचे

बुधवार की सुबह स्कूल बस अलग अलग इलाकों से बच्चों को लेती हुई स्कूल जा रही थी। इस दौरान मंडुवाडीह के कंचनपुर इलाके में काफी नीचे लटक रहे बिजली के तार में बस फंस गई और तार चिंगारी के साथ टूट गया। जिसके बाद इलाके के लोगों ने बिजली विभाग मुर्दाबाद करते हुए नारेबाजी की।

Posted By: Inextlive