पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के एमडी की टीम ने कसा था पेंचशहर के छह डिवीजन में बकाया हैं सौ करोड़ से अधिक रुपए

i exclusive

ALLAHABAD: प्रदेश सरकार द्वारा पावर कारपोरेशन के बड़े और छोटे बकाएदारों पर तेजी से शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। इलाहाबाद में बकाया वसूली को लेकर पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के एमडी अतुल निगम की टीम ने यहां का दौरा करके अधिकारियों का पेंच क्या कसा। विभागीय अधिकारी हरकत में आ गए हैं। शहर के विद्युत नगरीय वितरण खंडों से सौ करोड़ रुपए से अधिक का बकाया वसूलने की कवायद शुरू कर दी गई है। लाइन लास अभियान की तर्ज पर ही बकाएदारों के खिलाफ भी भोर में अभियान चलाकर उनका कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया जाने वाला है। पावर कारपोरेशन के आला अधिकारियों ने विद्युत नगरीय वितरण खंड के हिसाब से बकाएदारों की राशि की लिस्ट तैयार कर ली है।

 

06

डिवीजन में हैं बिजली के बकायेदार

100

करोड़ रुपए हैं बिजली का बकाया

40

करोड़ बकाया अकेली नैनी उपकेन्द्र एरिया पर

24

टीमें गठित, एसडीओ करेंगे नेतृत्व

 

किस खंड पर कितना बकाया

40 करोड़ : विद्युत नगरीय वितरण खंड नैनी

10 करोड़: रामबाग वितरण खंड

25 करोड़: कल्याणी वितरण खंड

13 करोड़: टैगोर टाउन वितरण खंड

15 करोड़: म्योहाल वितरण खंड

10 करोड़: बम्हरौली विद्युत नगरीय वितरण खंड

 

जोड़े गए कनेक्शन पर नजर

पावर कारपोरेशन द्वारा वैसे तो लगातार बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है लेकिन भोर में स्पेशल अभियान चलाने की योजना के लिए 24 एसडीओ की अलग-अलग टीमें बनाई गई है। यह टीमें प्रतिदिन अलग-अलग एरिया में भोर में दो घंटे बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाएगी। मुख्य अभियंता कार्यालय से संबंद्ध अधिशाषी अभियंता राम कुंजन ने बताया कि इस बात की शिकायतें मिलती रही है कि बकाए की वजह से जिनका कनेक्शन काट दिया गया है वे लोग दोबारा अवैध तरीके से कनेक्शन चालू करा लेते हैं। जिसकी एसडीओ की टीम मौके पर जाकर सुबह के समय दो घंटे औचक निरीक्षण करेगी।

 

भोर में ही कार्रवाई क्यों

किसी को फोन करके पैरवी कराने का आप्शन नहीं होगा

कटिया मारने वालों के पास नहीं होगा कनेक्शन हटाने का मौका

पब्लिक इकट्ठा नहीं होगी तो बवाल की संभावना रहेगी कमजोर

अफसरों को देखकर घर छोड़कर हटने-बढ़ने का मौका नहीं होगा

बिजली विभाग का यह अच्छा प्रयास है। सुबह के समय बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई होने से लोगों में डर पैदा होगा।

अंकुश शर्मा

जिनका कनेक्शन बकाए में काटा जाता है उसकी भी मानिटरिंग की जानी चाहिए। क्योंकि ऐसे लोग दोबारा कनेक्शन चालू करा लेते हैं लेकिन बकाया नहीं जमा करते।

अवधेश शर्मा

जहां सबसे ज्यादा बकाएदार हैं उन लोगों का नाम अखबारों में प्रकाशित किया जाना चाहिए। उससे वह आदमी खुद शर्म महसूस करेगा।

सुशील मिश्रा

बकाया वसूलने के लिए सुबह अभियान चलाए जाने का निर्णय विभाग का अच्छा कदम है। इससे बकाया वसूलने का लक्ष्य पूरा हो सकता है।

सत्येन्द्र तिवारी

नैनी खंड में बड़े व छोटे बकाएदारों का 40 करोड़ रुपया बकाया है। इसकी वसूली के लिए अब भोर में भी अभियान चलाया जाएगा। मौके पर ही बकाया वसूलने के अलावा दोबारा कनेक्शन जोड़ने वालों पर आरसी की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।

-एसपी श्रीवास्तव,

अधिशाषी अभियंता, विद्युत नगरीय वितरण खंड नैनी

शासन की मंशा के अनुसार लाइन लास और बकाएदारों के खिलाफ सुबह के समय अभियान चलाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए रामबाग खंड में 13 करोड़ रुपया वसूला जाना है।

-प्रदीप कुमार सोनकर,

अधिशाषी अभियंता, विद्युत नगरीय वितरण खंड रामबाग

Posted By: Inextlive