- आज से चलेगा बिजली निगम का अभियान

GORAKHPUR: जिले के 2500 बकाएदारों की रविवार को बिजली गुल कर दी जाएगी। दस हजार रुपए से ज्यादा के इस बकाएदारों के खिलाफ बिजली निगम की एमडी अपर्णा यू के निर्देश पर पूरे दिन का विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिले में बिजली निगम के दस खंड हैं। हर खंड के 250 बकाएदार कंज्यूमर्स का कनेक्शन काटा जाना है।

जेई और प्रमोटेड एसडीओ भी रहेंगे ड्यूटी पर

मांगों को लेकर वर्क टू रूल के तहत काम कर रहे राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के जेई और प्रोन्नत एसडीओ भी अभियान में मौजूद रहेंगे। प्रचार सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि राजस्व वसूली के लिए निगम एक दिन का विशेष अभियान चला रहा है। इस अभियान में संगठन पूरी तरह लगा रहेगा। रविवार को छुट्टी होने के कारण पूर्व निर्णय के अनुसार संगठन के सदस्य काम नहीं करते लेकिन निगम हित में काम करने का निर्णय लिया गया है।

जो बकाएदार बिल जमा कर देंगे उनकी कटी लाइन को तत्काल जोड़ने की भी व्यवस्था की जा रही है। सुबह आठ बजे से सभी बिजली बिल काउंटर, सीएससी काउंटर और अन्य राजस्व संग्रह सुविधाएं शुरू कर दी जाएंगी। रात आठ बजे तक बिल जमा किए जा सकेंगे।

देवेंद्र सिंह, चीफ इंजीनियर

Posted By: Inextlive